'बिग बॉस 11', नवंबर 15, फुल एपिसोड: घरवालों को नहीं पसंद आई बेनफ्शा की यह हरकत
Advertisement
trendingNow1351427

'बिग बॉस 11', नवंबर 15, फुल एपिसोड: घरवालों को नहीं पसंद आई बेनफ्शा की यह हरकत

पिंजरे में बैठ कर लव और पुनिश अपनी रणनीति बनाते हैं और पिंजरे से बाहर आकर शिल्पा की तस्वीर को तोड़ते हैं.

बेनफ्शा और प्रियांक को समझाते हैं विकास गुप्ता (फोटो-@BiggBoss/Twitter)

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 11' के घर 15 नवंबर भी हंगामों के बीच गुजरा. जब विकास गुप्ता को यह पता चलता है कि बेनफ्शा प्रयांक के साथ उनके बिस्तर पर सो गई थीं, तो इससे विकास थोड़ा परेशान हो जाते हैं फिर प्रियांक और बेनफ्शा को समझने की कोशिश करते हैं, लेकिन बेनफ्शा का कहती हैं कि उसे एक दोस्त की जरूरत थी और वह उनके बिस्तर पर अपने ही कंबल में सो गई थी. इस पर विकास कहते हैं कि आपको हिना के साथ सोना चहिए था, ' इस पर जबाव देते हुए बेनफ्शा कहती हैं मैं लड़की या लड़के की परवाह नहीं करती हूं.' विकास कहते हैं, 'अगर मुझे इसके बारे में पता होता, तो मैं आपको थप्पड़ मार के अलग कर देता. आप टीवी पर हैं.'

  1. 'बिग बॉस' ने घरवालों को दिया नया टास्क. 
  2. टास्क में विकास ने नष्ट कि हिना की फोटो.
  3. विकास ने लव से लिया बदला. 

इन सब से हिना निराश हो जाती हैं और कहती हैं आप ऐसा कैसे कर सकते हो? वहीं बेनफ्शा अपने आप को बचाने की कोशिश करती है, जिसके बाद बिग बॉस घरावालों को कप्तानी का टास्क देतें हैं जिसमें लव, पुनिश और विकास तीन डायनासोर होते हैं, जिनको नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की तस्वीरों को कुचलना हैं. वहीं, एक तरफ पिंजरे में बैठ कर लव और पुनिश अपनी रणनीति बनाते हैं, दूसरी तरफ शिल्पा अर्शी से कहती हैं कि आकाश उनके बारे में बात बहुत कुछ बकवास कर रहे हैं और यह बहुत हर्ट होता है, जिसके बाद अर्शी और शिल्पा एक साथ रोते है. वहीं, लव पिंजरे से बाहर आकर सबसे पहले शिल्पा की तस्वीर को तोड़ते हैं और दूसरी ओर अर्शी की तस्वीर नष्ट हो जाती है. फिर एक तरफ बेनफ्शा अर्शी और शिल्पा का मजाक उड़ाती हैं. 

बंदगी बेनफ्शा से कहती हैं कि अर्शी उसके बारे में गपशप कर रही थीं. शिल्पा अर्शी से कहती हैं कि पुनीश और बंदगी चतुराई से खेल रहे हैं. लव, विकास और पुनीश के बारे में चर्चा करते हैं कि वे अब किसकी तस्वीर को हिट करेंगे. लव बेनफ्शा से कहते है कि पुनीश उनकी तस्वीर को कुचलने जा रहे हैं और वह प्रियांक को बचाना चाहते हैं. बेनफ्शा इससे परेशान हो जाती हैं क्योंकि वह तीन सप्ताह तक नॉमिनेटेड हैं और अब लव प्रियांक को बचाने जा रहे हैं. बेनफ्शा प्रियांक से कहती हैं कि लव उसकी बजाय आपको बचाना चाहते हैं, लेकिन प्रियांक उनकी बात नहीं सुनते हैं.

बेनफ्शा इससे परेशान हो जाती है और बिग बॉस को कॉल करके कहती है कि वह प्रियांक को बचाने और खुद को नॉमिनेट करने का निर्णय बदलना चाहती है. इसके बाद लव, पुनीश और विकास फैसला लेते हैं कि विकास सपना के चित्र को नष्ट करेंगे, लेकिन विकास हिना की तस्वीर को नष्ट करने जाते हैं और सपना को बताते हैं कि सपना की तस्वीर को नष्ट करने का लव का निर्णय था. सपना इससे परेशान हो जाती है और खुद ही अपनी तस्वीर को नष्ट कर देती हैं.

उसके बाद हितेन अपनी तस्वीर को नष्ट करने के लिए सपना को डांटते हैं, क्योंकि इस टास्क पर नजर रखने के लिए हितेन को बैठाया गया था. विकास हिना की तस्वीर को नष्ट करके लव से बदला लेते हैं. वहीं पुनीश ने अच्छी तरह से खेलने के लिए विकास की तारीफ की. विकास शिल्पा और अर्शी को अपनी योजना बताते हैं और उन्हें कहते हैं कि लड़ाई के बजाय अपने दिमाग के साथ खेलना चाहिए. इसके बाद विकास हितेन से कहते हैं कि लव अपने लिए नहीं खेल रहे वह हिना और प्रियक के लिए खेल रहे हैं.इतना ही नही विकास हितेन को बताते हैं कि वह हितेन को बचाए रखना चाहते हैं. विकास लव को 'बैल बुद्धी' कहते हैं 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news