'बिग बॉस 11': हिना खान और रॉकी जायसवाल का यह वीडियो हो रहा है वायरल
Advertisement
trendingNow1350408

'बिग बॉस 11': हिना खान और रॉकी जायसवाल का यह वीडियो हो रहा है वायरल

वह वीडियो में बोल रही हैं कि वह जल्द ही बिग बॉस के घर में बंद होने वाली हैं और इसके बाद घर के बाहर रॉकी ही उनसे जुड़ी बातें सबको बताएंगे. 

हिना वीडियो में बोल रही हैं कि वह जल्द ही बिग बॉस के घर में बंद होने वाली हैं. (फोटो- रॉकी जायसवाल/ इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों 'बिग बॉस 11' में नजर आ रही हैं. इस शो में वह शुरुआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं. घर में सब उन्हें सही निर्णय लेने वाला बताते हैं, लेकिन घर में वह कई बार किसी न किसी दूसरे सदस्य के निशाने पर आईं हैं और उन पर भी कई कारणों से सवाल खड़े हुए हैं. गुरुवार के एपिसोड में वह एक बार फिर घरवालों के निशाने पर आईं और इसी बीच वह घर में रोती हुई नजर आईं. जिसके बाद एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

  1. हिना का रॉकी के साथ यह वीडियो वायरल हो रहा है.
  2. वायरल हो रहा वीडियो बिग बॉस में जाने से कुछ वक्त पहले का है.
  3. वीडियो में हिना बोल रही हैं कि घर में जाने के बाद रॉकी उनकी तरफ से बात करेंगे.

बिग बॉस के घर में जाने से पहले का है वीडियो
इस वीडियो में वह अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ नजर आ रही हैं. वह वीडियो में बोल रही हैं कि वह जल्द ही बिग बॉस के घर में बंद होने वाली हैं और इसके बाद घर के बाहर रॉकी ही उनसे जुड़ी बातें सबको बताएंगे. घर में उनके साथ क्या हो रहा है और बाकी सब चीजें भी रॉकी ही बताएंगे. उनकी इन बातों से यही लग रहा है कि यह वीडियो उनके घर में जाने से कुछ वक्त पहले बनाया गया है. यहां देखें वीडियो-

बता दें, इस वक्त हिना घर के अंदर हैं और घर के बाहर वह काफी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, घर के अंदर हिना के बिहेवियर और उनकी बातों को लेकर कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इस वजह से वह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही हैं. इस बार के लग्जरी बजट टास्क में हार और विनिंग राशी के जीरो हो जाने बाद वह गुरुवार वाले एपिसोड में रोती नजर आईं और काफी उदास दिखीं. इसी बीच घरवालों ने उन्हें जेल भेज दिया. अब बिग बॉस के घर में क्या हंगामा होता यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news