हिना से पूछा गया कि क्या आपको पहले से ही ऐसा लगा था कि शिल्पा शिंदे शो जीतेंगी तो हिना ने कहा कि, हां शायद मैंने इस बारे में विकास से बात की थी
Trending Photos
नई दिल्ली: बिग बॉस 11 के विनर की घोषणा 14 जनवरी को की गई और बिग बॉस के आखिरी दो कंटेस्टेंट हिना और शिल्पा थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर थी और सबको इंतजार था कि इस सीजन में घर के किस सदस्य की जीत होगी. हालांकि, सलमान खान ने शिल्पा शिंदे की जीत की घोषणा की जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भी लोगों को शिल्पा की जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया. अपनी जीत पर शिल्पा शिंदे ने अपने फैन्स को थैंक्यू कहा. वहीं, हिना ने भी मीडिया से बात-चीत की.
1000 वोट्स का था अंतर
हिना खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सलमान खान ने शिल्पा और उन्हें बताया कि दोनों के वोट्स में लगभग 1000 वोट्स का अंतर था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर साल घर के सदस्य बदलते हैं और हर साल उनकी फैन फॉलोइंग भी बदलती है. इसके साथ हिना ने बताया कि वह खुद भी बिग बॉस की फैन हैं और उन्होंने बिग बॉस के अब तक के सारे सीजन देखें हैं. हिना ने कहा कि इस शो को बहुत लोग देखते हैं और अगर दर्शक किसी एक सदस्य को ज्यादा पंसद करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि बाकी सारे कंटेस्टेंट्स खराब हैं. शो में हर कोई अपना 100% देता है.
हिना ने कहा- मैंने अपना गेम खेला
जब हिना से पूछा गया कि क्या आपको पहले से ही ऐसा लगा था कि शिल्पा शिंदे शो जीतेंगी तो हिना ने कहा कि, हां शायद मैंने इस बारे में विकास से बात की थी, जहां हम दोनों यह कह रहे थे कि शायद शिल्पा इस सीजन की विनर बनेंगी, लेकिन फिर हमने इस बात को एक तरफ करते हुए अपने-अपने तरीके से अपना-अपना गेम खेला. अगर आपने देखा होगा तो आपको पता चला होगा कि शो में आखिरी हफ्ते तक भी विकास और मैंने हर टास्क में परफॉर्म किया.
घर के बाहर रखेंगी सबसे दोस्ती
इसके अलावा जब हिना से पूछा गया कि क्या वह घर के बाहर बाकी कंटेस्टेंट के साथ दोस्ती रखने वाली हैं तो इस पर हिना ने कहा कि हां और हम सब एक ट्रिप पर भी जा रहे हैं लेकिन मैं आपको ट्रिप की लोकेशन के बारे में नहीं बताउंगी. हिना ने यह भी कहा कि घर के अंदर अगर उसने किसी भी दूसरे कंटेस्टेंट की फीलींग्स को हर्ट किया है तो वह उसके लिए माफी चाहती है. बता दें, हिना ने घर के अंदर भी इस बात का जिक्र किया है कि वह बाहर आने के बाद सभी घरवालों से अपने झगड़े खत्म करना चाहती हैं.