शो में सपना की थमाकेदार एंट्री हुई.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 11', 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है. इस बार भी शो में सेलेब्स के साथ-साथ कॉमनर्स की भी एंट्री हुई है. शो में इस बार केवल 6 ही सेलेब्स हैं और बाकी 12 कॉमनर्स हैं. अब शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स तो सामने आ गए हैं और एंट्री के साथ ही इस गेम शो की शुरुआत भी हो गई. बता दें, शो में 17वें नंबर पर शिल्पा शिंदे की एंट्री हुई और उनके साथ ही शो के आखिरी और 18वें कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने भी स्टेज शेयर किया, लेकिन यह कोई आम मुलाकात नहीं रही.
दोनों ने 'बिग बॉस' के घर में एंटर होने से पहले ही लड़ना शुरू कर दिया. हालांकि, आपको बता दें, इस बार शो में हरियाणा की सपना चौधरी भी नजर आएंगी. इतना ही नहीं शो में उनकी थमाकेदार एंट्री हुई. उनकी एंट्री एक गाने के साथ हुई और इस गाने पर उनके साथ सलमान खान ने भी जम कर ठुमके लगाए. आप भी देखें वीडियो
Meet bindaas chori and Haryana's favourite dancer, Sapna Chaudhary in the #BB11 Premiere, tomorrow at 9 PM. pic.twitter.com/WG17bEnAj9
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2017
बता दें शो की थीम इस बार पड़ोसी है और अभी तक पड़ोसियों से घर के लोग मिल नहीं पाए हैं. उन्होंने केवल उनकी आवाज ही सुनी है. घर के 4 पड़ोसी है जिनमें सभ्यसांची, मेहजबी सिद्दीकी, लव त्यागी और लुचिंदा निकोलास का नाम शामिल है.