सपना के घर से बाहर जाने के बाद प्रियांक एक बार फिर विकास से अपनी बातें साफ करते दिखे लेकिन उनके बीच और भी ज्यादा तरकरार बढ़ गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिग बाॅस 11 के रविवार (26 नवंबर) के एपिसोड की शुरुआत, शनिवार की सलमान खान की डांट के असर से हुई. दरअसल शनिवार (25 नवंबर) को सलमान खान ने हिना और प्रियांक को उनके गलत व्यवहार के लिए फटकार लगायी थी. ऐसे में एपिसोड की शुरुआत में हिना खान कहती नजर आईं कि यह शो एक तरफा है और हर बार सिर्फ हमें ही डांट लगायी जा रही है. प्रियांक, सलमान के समझाने के बाद फिर सलमान के व्यवहार पर ही बात करते दिखे. वहीं आकाश की तरफदारी करने को लेकर शिल्पा और अर्शी के बीच अनबन नजर आई.
दूसरी ओर अर्शी, शिल्पा की बेरुखी से इतना नाराज हुई कि घर में रोती नजर आईं. इन बदलते रिश्तों के बीच सलमान खान ने घर में एंट्री ली. एपिसोड की शुरुआत में ही सलमान खान ने घरवालों के साथ एक मजेदार टास्क किया. घर के लड़के और लड़कियों की एक टीम बनाई गई. अगर लड़की का जवाब हां में हुआ तो लड़के की पैंट की जेब में ठंडे पानी डाला जाएगा. ऐसे में शिल्पा और पुनीश, आकाश और बंदगी और विकास और हिना की जोड़ी बनायी गई. ऐसे में सभी लड़कियों ने लगभग सभी सवालों के जवाब हां में दिए और इसका नुकसान लड़कों को भुगतना पड़ा.
इसके बाद घर में एंट्री हुई फिल्म ’रेस 3’ के डायरेक्टर रेमो डिसूजा और इस फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की, जिन्होंने घरवालों के साथ मस्ती की. जैकलीन और रेमो ने घरवालों के साथ एक गेम खेला और इसमें सबसे पहले शिल्पा और हितेन ने डांस किया और इसी गेम में अकाश और पुनीश गले लगे. इसके बाद रेस थ्री की पूरी कास्ट के साथ सलमान खान डांस करते नजर आए. बाॅबी देओल, साकिब सलीम, डेजी शाह और इस फिल्म के प्रोडयूसर रमेश तौरानी भी यहां नजर आए.
रविवार के एपिसोड में अनोखे तरीके से इविक्शन हुआ. हिना, प्रियांक और सपना चौधरी में से आखिर में सपना चौधरी घर से बाहर हो गईं. सपना के घर से बाहर जाने के बाद प्रियांक एक बार फिर विकास से अपनी बातें साफ करते दिखे लेकिन उनके बीच और भी ज्यादा तरकरार बढ़ गई. वहीं बंदगी कैमरे के सामने कहते दिखीं कि सपना के जाने से उन्हें खुशी हुई है क्योंकि उन्होंने बंदगी और पुनीश के बारे में बहुत कुछ बोला था.