पिछले बार की तरह इस बार भी शो में सिलेब्स के साथ आम आदमी आएंगे. कहा जा रहा है कि इस बार आम आदमी को शो के लिए पैसे नहीं दिए जाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: इस साल 'बिग बॉस 11' एक अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस शो का टेलीकास्ट कलर्स पर सोमवार से शुक्रवार रात 10-11 बजे होगा. वहीं शनिवार और रविवार को इसका प्रसारण रात 9-10 बजे किया जाएगा. पिछली बार की तरह इस बार भी सेलीब्रिटी के साथ कॉमनर्स भी शो में नजर आएंगे, लेकिन इस बार शो के कांसेप्ट में बदलाव किए गए हैं.
इस बार यह हुआ बदलाव
पिछले बार की तरह इस बार भी शो में सिलेब्स के साथ आम आदमी आएंगे. कहा जा रहा है कि इस बार आम आदमी को शो के लिए पैसे नहीं दिए जाएंगे. साथ ही 'बिग बॉस' के शो मेकर्स TRP बढ़ने के लिए शो में कई ट्विस्ट लाने वाले हैं. शो में इस बार एक ही पारिवार के दो सदस्यों हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे यानी इस बार मां-बेटी, पिता-पुत्र, भाई-बहन जैसे रिश्तें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखेंगे.
सलमान ही करेंगे होस्ट
हर साल यह भी खबर आती है कि सलमान शायद इस शो को ना करें, लेकिन इस बार भी सलमान ने दर्शकों को निराश नहीं किया. 'बिग बॉस 11' को भी सलमान ही होस्ट करेंगे. सलमान खान और मौनी रॉय ने शो के टीजर की शूटिंग कर ली है. इस साल दो घर होंगे, जहां कंटेस्टेंट्स को टास्क जीतकर लग्जरी लाइफ जीने का मौका मिलेगा.
कंटेस्टेन्ट्स की लिस्ट
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस बार शो में शिल्पा शिंदे, अभिषेक मलिक, ढिंचैक पूजा, पर्ल वी पुरी, सना सईद और हर्ष बेनीवाल सिलेब्स के रूप में नजर आ सकते हैं.