बिग बॉस 11: विनर बनते ही शिल्पा शिंदे को इस बड़ी कंपनी नें ब्रांड एंबेसडर बनाने का दिया ऑफर
Advertisement
trendingNow1365579

बिग बॉस 11: विनर बनते ही शिल्पा शिंदे को इस बड़ी कंपनी नें ब्रांड एंबेसडर बनाने का दिया ऑफर

शो के फिनाले में खुद के नाम की घोषणा के बाद शिल्पा काफी खुश हैं. शिल्पा के लिए बिग बॉस का सफर भले ही काफी मुश्किल रहा लेकिन इस शो को जीत कर बाहर आने पर वह काफी खुश हैं

बिग बॉस 11 की विजेता बनी हैं शिल्पा शिंदे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बिग बॉस 11 का यह सीजन शिल्पा शिंदे की जीत के साथ 14 जनवरी को खत्म हो गया है. शो को खत्म हुए अभी केवल एक दिन ही हुआ है और अभी से ही शिल्पा को कई सारे ऑफर्स भी आने लगे हैं. दरअसल, बिग बॉस 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी और उस वक्त घर में जाने वाले कई कंटेस्टेंट में से एक शिल्पा शिंदे भी थी. घर में पहले वह विकास के साथ अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में रहीं थीं. हालांकि, बाद में उन्होंने सब चीजों को और बेकार की बातों को साइड कर दिया. इसके बाद वह शो में अक्सर किचन एरिया में काम करती हुई नजर आईं और घरवालों ने उन्हें किचन क्वीन का नाम दे दिया. 

  1. शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 का खिताब जीता.
  2. घर से बाहर आते ही मिलने लगे हैं ऑफर.
  3. आटा कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर बनाने का दिया ऑफर.

शो खत्म हुए हुआ है एक दिन
शो के फिनाले में खुद के नाम की घोषणा के बाद शिल्पा काफी खुश हैं. शिल्पा के लिए बिग बॉस का सफर भले ही काफी मुश्किल रहा लेकिन इस शो को जीत कर बाहर आने पर वह काफी खुश हैं और अभी इस शो को खत्म हुए एक दिन ही हुआ है और शिल्पा के पास कई ऑफर्स भी आने लगे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक एक सोर्स ने बताया है कि एक पॉपुलर आटा कंपनी है जिसने शिल्पा को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए अप्रोच किया है. हालांकि, अभी तक प्राइज की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन इसके अलावा उन्हें और भी कई ऑफर्स मिल रहे हैं. 

कई सीरीयल्स में कर चुकी हैं काम
बता दें, शिल्पा शिंदे घर में शुरुआत से ही अकेले अपना गेम खेलते हुए आगे बढ़ीं और वह कई बार बेघर होने के लिए भी नॉमिनेट हुईं लेकिन इसके बाद भी उनके फैन्स ने हर बार उन्हें वोट्स दे कर सेफ किया और उन्हें इस सीजन का विजेता बनाया. शिल्पा शिंदे के फैन्स ने ट्विटर पर नया रिकॉर्ड बनाया और उनके लिए कई सारे ट्वीट्स किए. बिग बॉस के बाद अब शिल्पा की आगे की जर्नी अच्छी होने वाली है. घर से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद भी इस बात का जिक्र किया था. शिल्पा ने छोटे पर्दे पर कई सीरीयल्स में काम किया है लेकिन बिग बॉस के बाद उनका कहना है कि वह अब टीवी सीरीयल्स में काम नहीं करना चाहती. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news