शुरु हुआ वीकेंड का वार, मस्ती के साथ कड़ी सजा के लिए घर के सदस्य हुए तैयार
Trending Photos
नई दिल्ली: आम वर्किंग लोगों को वीकेंड जितना अच्छा लगता है बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगों को यह वीकेंड उतने ही बुरे अनुभव लेकर आता है. क्योंकि यहां मिलती हैं हफ्ते भर के किए कामों के लिए सजा, तो वहीं घर के बाहर हो जाते हैं कई सदस्य. यह शनिवार इसलिए भी खास रहा कि यहां सलमान के गुस्से को ठंडा करने के लिए उनकी पुरानी दोस्त प्रिटी जिंटा आई थी.
सजा में मिला वर्फ का ठंडा पानी
इन दिनों सर्दी जैसे-जैसे अपने पैर पसार रही है वैसे-वैसे ही गरम पानी से नहाने मजेदार होता जा रहा है. लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को यह सर्दियों का मौसम थोड़ा तकलीफ भरा लगा. क्योंकि यहां शनिवार को 'सप्ताह के गुनहगारों' को वर्फ के ठंडे पानी की मार झेलनी पड़ी.
सृष्टि और जसलीन पर आई आफत
इस मामले में घर के दो बेहद खूबसूरत सदस्यों को वर्फ के पानी की मार झेलनी पड़ी. जिसमें सृष्टि और जसलीन शामिल हैं. सलमान के पूछे जाने पर रोमिल चौधरी ने सृष्टि का नाम लिया क्योंकि उन्हें लगता है कि सृष्टि टास्क को शिद्दत से पूरा नहीं करतीं. वहीं दीपक ठाकुर ने यहां जसलीन का नाम लिया. क्योंकि दीपक को लगता है कि जसलीन सबके सामने अपने पाइंट ऑफ व्यूज नहीं रखती हैं.
सलमान ने लगाई दीपिका कक्कड़ की क्लास
सलमान खान शनिवार के शो में दीपिका कक्कड़ भड़कते हुए नजर आए. क्योंकि दीपिका ने पिछले दिनों हुए कप्तानी टास्क के दौरान ठीक से टास्क को लीड करने का काम नहीं संभाला. इतना ही गुस्से में सलमान ने कहा कि अब तक किसी भी टास्क को इससे ज्यादा वॉस्ट तरीके से संचालित नहीं किया गया.
ms_dipika par lagaye BeingSalmanKhan ne aarop, kya woh bhool chuki hai sahi aur galat ki pehchaan? Dekhiye kya hota hai unke saath WeekendKaVaar mein raat 9 baje. BiggBoss12 BB12 pic.twitter
— Bigg Boss BiggBoss November 10, 2018
प्रिटी जिंटा के बुमरू के साथ की मस्ती
इस मौके पर सलमान और प्रिटी जिंटा ने जमकर डांस और मस्ती की प्रिटी ने अपने गाने बुमरू के डांस स्टेप को दोहराया तो वहीं सलमान के साथ मिलकर प्रिटी भी 'बिग बॉस' के रंग में रंगी हुई नजर आईं. दोनों ने इस मौके पर कई बातें की तो वहीं सलमान भी अपनी पुरानी आदत के चलते प्रिटी की खिंचाई करने से बाज नहीं आए.
आज होगी घरवालों से प्रिटी की बात
आज के शो में जहां एक कोई सदस्य घर से विदा लेगा तो घर का माहौल थोड़ा संजीदा तो हो ही जाएगा. लेकिन जब प्रिटी जिंटा अपनी अदाओं के साथ घरवालों से बात करेंगी और उनके साथ मस्ती करेंगी तो जाहिर से बात है कि माहौल जल्दी ही खुशनुमा भी हो ही जाएगा.