बिग बॉस 12: अनूप जलोटा ने किया ब्रेकअप, फूट-फूटकर रोने लगीं जसलीन
Advertisement
trendingNow1453464

बिग बॉस 12: अनूप जलोटा ने किया ब्रेकअप, फूट-फूटकर रोने लगीं जसलीन

65 साल के भजन सम्राट अनूप जलोटा खुद से 37 साल छोटी जसलीन मथारू से रिलेशनशिप में रहे हैं.

जसलीन अपने पार्टनर अनूप जलोटा के लिए एक छोटी-सी कुर्बानी नहीं दे पाईं. (Photo: Colorstv)

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 12' के घर में भजन सम्राट अनूप जलोटा अब जसलीन माथारू से जुदा हो गए हैं. इसके साथ तीन साल से चल रही उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई. अचानक से ब्रेकअप की बात सुनकर जसलीन खुद को रोने से नहीं रोक सकीं. शो के प्रोमो वीडियो में साफ-साफ यह देखा जा सकता है. जानिए आखिरी दो दिलों के टूटने की वजह क्या है..

  1. जसलीन मथारू की उम्र 28 साल है.
  2. अनूप जलोटा के यहां जसलीन संगीत सीखने आई थीं.

    अनूप जलोटा अब तक तीन शादियां कर चुके हैं.

आपको बता दें 65 साल के अनूप जलोटा खुद से 37 साल छोटी जसलीन मथारू से पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में रहे हैं. इस जोड़ी के ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह है बिग बॉस के घर में दिया गया एक टास्क.

दरअसल, बिग बॉस 12 के 15वें एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ था. इसमें घर की सिंगल्स को एक टास्क दिया जाता है कि वे घर में मौजूद जोड़ियों में से किसी एक को किडनैप करेंगे और रिहाई के एवज में उसके जोड़ीदार से मनमुताबिक मांग करेंगे. अगर पार्टनर एक घंटे के भीतर वह मांग पूरी कर देता है तब ही कंटेस्टेंट की रिहाई होगी, नहीं तो दोनों नॉमिनेटेड हो जाएंगे.

fallback
मेकअप और कपड़े बने अनूप-जसलीन के ब्रेकअप की वजह.

इस टास्क में सबसे पहले अनूप जलोटा को दीपिका किडनैप करती हैं और बदले में उनकी जोड़ीदार जसलीन से बाल काटने, कपड़े और मेकअप की कुर्बानी देने को कहती हैं. आखिरकार काफी सोच-विचार के बाद जसलीन उनकी डिमांड पूरा करने से इनकार कर देती हैं. इसके साथ ही दोनों नॉमिनेटेड हो जाते हैं.

fallback
इस शो में अब तक अनूप-जसलीन की जोड़ी सबसे अधिक चर्चा में रही.

वीडियो में दिखाया गया है कि कैदखाने से बाहर आने पर अनूप जलोटा घर के सभी कंटेस्टेंट के सामने इस रिश्ते को तोड़ने की घोषणा कर देते हैं. वे कहते हैं, 'अगर जसलीन को मुझसे ज्यादा अपने कपड़ों और मेकअप से प्यार है तो इस रिश्ते का क्या मतलब. मैं अब अकेला हूं और यह जोड़ी तोड़ रहा हूं.'

fallback
अनूप जलोटा के रिश्ता तोड़ने के बाद रोती हुईं जसलीन. (Photo:colorstv)

अपने रिश्ते भी तोड़े   
बिग बॉस के घर में जोड़ी के तौर पर शामिल हुए अनूप और जसलीन का अब तीन साल पुराना रिश्ता भी टूट गया है. खुद अनूप जलोटा यह स्वीकारा. इसके बाद जब जसलीन ने एकांत में अनूप को समझाया-बुझाया तो भी वह नहीं माने और कहा, 'मैं अपनी बात पर अडिग हूं. इसको न तुम बदल पाओगी न तुम्हारे साथी.' अनूप आगे बोले- 'टास्क में सिर्फ कपड़े तो देने थे, जान थोड़ी देनी थी. अगर आपके लिए मुझसे कोई कुछ मांगता तो मैं बेहिचक दे देता.' आप भी देखें वीडियो

अनूप को खुद से बिछड़ते देख जसलीन फूट-फूटकर रोने लगती हैं. हालांकि, मंगलवार को प्रसारित होने वाले शो में पता चलेगा कि इस जोड़ी का सचमुच ब्रेकअप हुआ है या यह सिर्फ शो की स्क्रिप्ट का हिस्सा है.

 

बिग बॉस की और भी खबरें यहां पढ़ें

Trending news