श्रीसंत से मिलने शो में पहुंची उनकी वाइफ ने जमकर सुरभि राणा की क्लास लगा दी.
Trending Photos
नई दिल्ली : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 में कंटेस्टेंट के लिए एक सरप्राइज राउंड रखा गया. इस वीकेंड सभी कंटेस्टेंट को उनकी फैमिली से मिलवाया जाएगा. बिग बॉस के घर में सुरभि गुप्ता, दीपक, श्रीसंत, रोहित और करणवीर वोहरा के घरवाले पहुंचे जिनसे मिलती ही कंटेस्टेंट की आंखों से आंसू निकल पड़े. बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर इस एपिसोड के प्रोमो रिलीज किए गए हैं.
सामने आए प्रोमो में करणवीर वोहरा की पत्नी और दोनों को दिखाया गया है. अपनी फैमिली को देखते ही करण फूट-फूटकर रो पड़े.
Bigg Boss 12: बेघर हुई जसलीन, बाहर आते ही अपने और अनूप जलोटा के रिश्ते पर बोलीं...
Bacchon ko dekh ke ro pade @KVBohra. Kaise deal karenge woh unke wapas ghar jaane ka gham? Dekhiye aaj raat 9 baje! #BiggBoss12 #BB12 #FamilySpecial @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/TtQCZ9IWsn
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2018
एक और प्रोमो में दीपक के पापा को घर के अंदर दिखाया गया. तीन महीने बाद अपने पिता से मिलकर दीपक खुद को रोक नहीं पाते और रो पड़ते हैं.
#DeepakThakur milenge apne pita se 3 mahine baad! Dekhiye unka bhavook milan, aaj raat 9 baje! #BiggBoss12 #BB12 #FamilySpecial @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/HsDdT7Gaed
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2018
वहीं श्रीसंत से मिलने शो में पहुंची उनकी वाइफ ने जमकर सुरभि राणा की क्लास लगा दी. श्रीसंत को उनकी वाइफ ने इमोशनल न होकर डिसिजन लेने की सलाह भी दी. श्रीसंत के लिए सबसे सरप्राइजिंग था उनके दोनों बच्चों का घर आना.
#SurbhiRana ko sunaayi kuch baatein @sreesanth36 ki patni ne! Dekhiye kya hoga iska anjaam, raat 9 baje! #BiggBoss12 #BB12 #FamilySpecial pic.twitter.com/fyIDfxLygl
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 9, 2018
इसके अलावा शो में सुरभि राणा के भाई और रोहित की मम्मी भी आईं.
.@imrohitsuchanti apologises to @sreesanth36 in front of his mom. Witness how it goes, tune in tonight at 9 PM. #BiggBoss12 #BB12 #FamilySpecial pic.twitter.com/5ioAHYRHqr
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 9, 2018
बता दें कि पिछले साल भी कंटेस्टेंट को उनके घरवालों से मिलवाने के लिए फैमिली स्पेशल एपिसोड रखा गया था. फैमिली एपिसोड वीकेंड वार की जगह दिखाया जाएगा.