Bigg Boss 12: शो में पहुंचे कंटेस्‍टेंट के घरवाले, अपनों से मिलकर आंखों से निकले आंसू
Advertisement
trendingNow1476910

Bigg Boss 12: शो में पहुंचे कंटेस्‍टेंट के घरवाले, अपनों से मिलकर आंखों से निकले आंसू

श्रीसंत से मिलने शो में पहुंची उनकी वाइफ ने जमकर सुरभि राणा की क्‍लास लगा दी.

(फोटो साभार : वीडियो ग्रैब)

नई दिल्‍ली : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 में कंटेस्‍टेंट के लिए एक सरप्राइज राउंड रखा गया. इस वीकेंड सभी कंटेस्‍टेंट को उनकी फैमिली से मिलवाया जाएगा. बिग बॉस के घर में सुरभि गुप्‍ता, दीपक, श्रीसंत, रोहित और करणवीर वोहरा के घरवाले पहुंचे जिनसे मिलती ही कंटेस्‍टेंट की आंखों से आंसू निकल पड़े. बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर इस एपिसोड के प्रोमो रिलीज किए गए हैं. 

सामने आए प्रोमो में करणवीर वोहरा की पत्‍नी और दोनों को दिखाया गया है. अपनी फैमिली को देखते ही करण फूट-फूटकर रो पड़े. 

Bigg Boss 12: बेघर हुई जसलीन, बाहर आते ही अपने और अनूप जलोटा के रिश्ते पर बोलीं...

एक और प्रोमो में दीपक के पापा को घर के अंदर दिखाया गया. तीन महीने बाद अपने पिता से मिलकर दीपक खुद को रोक नहीं पाते और रो पड़ते हैं. 

वहीं श्रीसंत से मिलने शो में पहुंची उनकी वाइफ ने जमकर सुरभि राणा की क्‍लास लगा दी. श्रीसंत को उनकी वाइफ ने इमोशनल न होकर डिसिजन लेने की सलाह भी दी. श्रीसंत के लिए सबसे सरप्राइजिंग था उनके दोनों बच्‍चों का घर आना. 

इसके अलावा शो में सुरभि‍ राणा के भाई और रोहित की मम्‍मी भी आईं. 

बता दें कि पिछले साल भी कंटेस्‍टेंट को उनके घरवालों से मिलवाने के लिए फैमिली स्‍पेशल एपिसोड रखा गया था. फैमिली एपिसोड वीकेंड वार की जगह दिखाया जाएगा. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

 

Trending news