Bigg Boss 12: 'टिप टिप बरसा पानी' पर थिरकीं जसलीन, वायरल हुआ VIDEO
Advertisement
trendingNow1472316

Bigg Boss 12: 'टिप टिप बरसा पानी' पर थिरकीं जसलीन, वायरल हुआ VIDEO

कुछ दिन पहले पूल में उतरकर जसलीन ने बटोरी थी सुर्खियां अब डांस से कर रही हैं लोगों को दीवाना 

फोटो साभार: INSTAGRAM@ jasleenmatharu_fc

नई दिल्ली: 'बिग बॉस' के घर में इन दिनों जहां हार जीत की जंग चल रही है वहीं जसलीन मथारू की अदाएं घर का माहौल रोमांटिक करने का काम कर रही हैं. जसलीन ने दीवाली के समय पर डांसिंग लीडर का रोल निभाया था. तो वहीं अब उनका 'टिप टिप बरसा पानी' पर किए डांस वाला वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 

घर के लड़ाई झगड़ों और विवादों के बाद भी जसलीन उन कंटेस्टेंट्स में से हैं जो कभी अपने एंजॉयमेंट से समझौता नहीं करती. हाल ही में जब जसलीन पूल में उतरी थीं उस समय भी उन्होंने लोगों के दिलों में आग लगाने का काम किया था. वहीं अब बारिश का मजा लेते हुए जसलीन ने रवीना टंडन और अक्षय कुमार के गाने पर थिरक रही हैं. आप भी देखें जसलीन की दिलकश अदा...

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tip Tip Barsa Pani

A post shared by Jasleen Matharu n

आवाज भी बेहतरीन 
इस गाने पर जसलीन का पानी से खेलते हुए डांस करना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि सामने आते ही यह वीडियो जमकर वायरल हो गया. इस वीडियो में जहां जसलीन का डांस काफी कूल है वहीं उनकी सुरीली आवाज भी कम दिलकश नहीं लग रही. जाहिर सी बात है कि अनूप जलोटा की शिष्या हैं तो संगीत और गायकी में जसलीन का किसी और से क्या मुकाबला. देखें इसी गाने पर दूसरा वीडियो...

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tip Tip Barsa Pani 2 jasleenmatharu bigboss12

A post shared by Jasleen Mathar uasleenmatharu on

बता दें कि जसलीन पिछले कुछ दिनों से श्रीसंत, दीपिका कक्कड़ और मेघा के साथ गेम स्टेटिजी तैयार करती नजर आ रही हैं. वहीं जसलीन के बॉयफ्रेंड बनकर घर में आए अनूप जलोटा एविक्टेड होने के बाद बेघर लोगों के साथ डिनर पार्टी करते नजर आ रहे हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news