Bigg Boss 12: समलैंगिकता पर करणवीर बोहरा ने किया मजाक, पत्‍नी ने ट्विटर पर कहा 'छोटी सोच वाले'
Advertisement
trendingNow1460488

Bigg Boss 12: समलैंगिकता पर करणवीर बोहरा ने किया मजाक, पत्‍नी ने ट्विटर पर कहा 'छोटी सोच वाले'

करणवीर की पत्‍नी तीजे सिंधू ने लिखा कि वह इस बात से काफी आहत हैं कि कैसे घर के छोटी सोच वाले लोगों ने समलैंगिकता पर मजाक बनाया.

टीजे और करणवीर बोहरा फोटो साभार @bombaysunshine/Instagram

नई दिल्‍ली: वाइल्‍ड कार्ड एंट्री रोहित सुचांती ने सोमवार को जैसे ही बिग बॉस के घर में एंट्री की, घर की ज्‍यादातर फीमेल कंटेस्‍टेंट काफी ज्‍यादा एक्‍साइटेट नजर आईं. सबा और सोमी को रोहित की ब्‍यूटी की तारीफ करते ही नहीं थक रही थीं, तो सुरभि ने कहा कि घर में अब तक का सबसे खूबसूरत लड़का आया है. लेकिन जहां लड़कियां रोहित की तारीफ करती दिखीं तो वहीं घर के ज्‍यातार सेलीब्रिटीज रोहित की सेक्‍शुएलिटी पर सवाल करते और उसका मजाक बनाते दिखे. मंगलवार को घर के कई कंटेस्‍टंट समलैंगिकता पर मजाक करते दिखे.

बता दें कि रोहित सुचांती टीवी के विवादित शो 'रिश्‍ता लिखेंगे हम नया' में नजर आ चुके हैं. रोहित ने जैसे ही घर में एंट्री की, घर के ज्‍यादातर सेलीब्रिटीज यानी श्रीसंत, दीपिका कक्‍कड़, करणवीर बोहरा, सृष्‍टी रोड़ और शिवाशीष उनके 'गे' होने की बात करते और उसपर मजाक उड़ाते नजर आए. यहां तक की श्रीसंत तो घर में उनके पर्पल शॉर्ट्स पर भी मजाक बनाते दिखे, जिसपर दीपिका से लेकर घर के ज्‍यादातर सदस्‍य ठहाका लगाते नजर आए.

fallback

लेकिन जहां घरवाले इस बात पर काफी मजाक करते दिखे, वहीं घर के बाहर उनके इस तरह के व्‍यवहार की काफी आलोचना हो रही है. यहां तक की खुद करणवीर बोहरा की पत्‍नी ने अपने पति के इस तरह के व्‍यवहार पर नाराजगी जताई है. वहीं बिग बॉस के एक्‍स कंटेस्‍टंट विकास गुप्‍ता ने भी घर के सेलीब्रिटीज की ऐसी हरकत पर अपना विरोध जताया है.
 
विकास ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी फ्रेंड दीपिका के साथ ही घर में मेरे कुछ पसंदीदा लोग, जिन्‍हें श्रीसंत को सही करना चाहिए था, लेकिन वह उस समय हंस रहे थे, जब श्रीसंत समलैंगिकता पर मजाक बना रहे थे.' विकास ने आगे कहा कि उन्‍हें इस बात की काफी शर्मिंदगी है कि उनके किसी भी दोस्‍त ने श्रीसंत को ऐसी हरकत करने से नहीं रोका. विकास ने यहां साफ किया कि यह सब रोहित सुचांती के बारे में नहीं है, जो स्‍ट्रेट हैं, बल्कि यह एलजीबीटी समुदाय के बारे में है, जिसका यहां मजाक बनाया गया.

वहीं करणवीर की पत्‍नी तीजे सिंधू ने लिखा कि वह इस बात से काफी आहत हैं कि कैसे घर के छोटी सोच वाले लोगों ने समलैंगिकता पर मजाक बनाया. वो तो भी तब जब उनके पास कोई सबूत भी नहीं है कि वह 'गे' है. टीजे ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि उन सब को भी ध्‍यान रखना चाहिए कि रोहित का परिवार भी यह शो देख रहा है.

बता दें कि रोहित सुचांती और मेघा धाड़े ने सोमवार को घर में वाइल्‍ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news