जब लंबे समय बाद अपने-अपने परिवारों से मिले बिग-बॉस कंटेस्टेंट्स तो घर का माहौल खुशनुमा हो गया, लेकिन जब उनकी विदा हुई तो दर्शकों की भी आंखें भीग गईं
Trending Photos
नई दिल्ली: इस बार 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स के लिए लगातार सरप्राइज दिए जा रहे हैं. जहां पिछले एपिसोड में श्रीसंत की पत्नी और सुरभि के भाई में झड़प हुई तो वहीं रविवार को बिग बॉस हाउस में ऐसे लोगों की एंट्री हुई जो खुशियां बिखेर गए.
जब एक-एक करके कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों ने एंट्री ली तो कोई खुशी के मारे रो पड़ा तो कोई कुछ देर तक शॉक्ड बस उन्हें देखता रह गया. कहा जाए तो रविवार को बिग बॉस के घर में बच्चों की मुस्कराहट और बुर्जुर्गों की दुआएं महक रही थीं.
Families reunite and a lot of sentiments are portrayed Tune in to watch the FamilySpecial episode. BB12 BiggBoss12 iamappyfizz oppomobileindia TheGarnierMan letsdroom pic.twitter.com/d2Je8q2y56
COLORS December 9, 2018
बिग बॉस के घर में सुरभि गुप्ता, दीपक, श्रीसंत, रोहित और करणवीर वोहरा के घरवाले पहुंचे. जिनसे मिलती ही कंटेस्टेंट्स की आंखों से आंसू निकल पड़े. करणवीर अपनी बेटियों को देखकर जैसे बच्चे ही बन गए. वह फूट फूट कर रो पड़े. वहीं जब उनकी बेटियों की घर से जाने की बारी आई तो बेटियां भी अपने पापा को छोड़ना नहीं चाह रही थीं. इस दृश्य ने दर्शकों को भी इमोशनल कर दिया.
श्रीसंत की बेटी पर आया सबका दिल
जहां एक ओर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी घर में आते ही सुरभि को उनके गलत व्यवहार के लिए समझाइश देती नजर आईं, वहीं श्रीसंत अपनी बेटी के साथ काफी बिजी नजर आए. श्रीसंत की बेटी की क्यूटनेस है ही ऐसी कि उसने सबका दिल जीत लिया.
सुरभि की मां और दीपक के बाबूजी
जहां एक ओर घर में बच्चों के चहचहाने की आवाजें आईं तो वहीं दूसरी ओर दीपक ठाकुर के बाबू ने पूरे घर को अपनी पॉजिटिविटी से भर दिया. उनका सीधा और भोलापन हर कंटेस्टेंट को अपने पेरेंट्स से मिलने का सुख दे रहा था. इसके साथ ही सुरभि की मां को देखकर घर वालों को मां का प्यार भी नसीब हुआ.
कहा जाए तो हाल रविवार का पूरा एपिसोड काफी इमोशनल पल लेकर आया. बता दें कि पिछले साल भी कंटेस्टेंट को उनके घरवालों से मिलवाने के लिए फैमिली स्पेशल एपिसोड रखा गया था.