Bigg Boss के घर में कटे नींबू और सिंदूर देख मचा हड़कंप, किसने किया जादू टोना.. ?
Advertisement
trendingNow1474215

Bigg Boss के घर में कटे नींबू और सिंदूर देख मचा हड़कंप, किसने किया जादू टोना.. ?

दरअसल घरवालों को घर में जगह-जगह कटे नींबू और उसपर सिंदूर लगा हुआ मिला है. इसके साथ ही इन नींबुओं में सुईं भी लगी हुई मिली है.

फोटो साभार Colorstv.com

नई दिल्‍ली: बिग बॉस के घर में यूं तो हमेशा ही कुछ न कुछ होता रहा है और हफ्ते भर के हंगामे के बाद सलमान खान घरवालों की अच्‍छी-खासी क्‍लास भी लेते हैं. लेकिन इस बार जो घर में हुआ है, उसे देख पूरे घरवालों में खौफ का आलम है. दरअसल घरवालों को घर में जगह-जगह कटे नींबू और उसपर सिंदूर लगा हुआ मिला है. इसके साथ ही इन नींबुओं में सुईं भी लगी हुई मिली है. बाथरूम से लेकर किचिन एरिया तक में पाए गए इन नींबुओं को देखकर पूरा घर परेशान नजर आ रहा है. बता दें कि इससे पहले घरवाले भी घर में कुछ अजीब हरकतों के होने और महसूस करने की बात कर चुके हैं.

अगर यह सब सुनकर आप भी सोच रहे हैं कि यह सब भूत-प्रेत जैसा कुछ है तो साफ कर दें कि ऐसा नहीं है. बल्कि घर में पाए जा रहे यह कटे और सिंदूर लगे नींबू बिग बॉस का एक सीक्रेट टास्‍क है, जिसे घर की सदस्‍य मेघा धाड़े अंजाम दे रही हैं. दरअसल शनिवार के ऐपिसोड में बिग बॉस ने मेघा को एक सीक्रेट टास्‍क दिया कि वह घर में जगह-जगह कटे नींबू और सिंदूर लगाएं और किसी को पता न चलने दें. मेघा ने भी अपना टास्‍क पूरी शिद्दत से पूरा किया है.

घर में जगह-जगह नींबू और सिंदूर रखने के साथ ही मेघा शनिवार के ऐपिसोड में रात में जसलीन को झूठी कहानी सुनाती भी दिखीं कि उन्‍हें सोते हुए ऐसा लगा कि किसी ने उन्‍हें झंकझोरा और वह डर का उनके पास सोने आ गईं हैं. आज के एपिसोड में घरवाले इन नींबुओं को देख डरते और घबराते नजर आने वाले हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news