दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने अपनी पोस्ट में बिग बॉस के मेकर्स से कहा कि ऐसे मामलों पर ध्यान दें.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस के 12वें सीजन में वीकेंड का वार बेहद हंगामेदार रहा. यहां एक टास्क के दौरान अपने परिवार को लेकर बनाए गए मजाक से गुस्साई दीपिका कक्कड़ ने रोमिल और सृष्टि को जमकर लताड़ लगाई. अब इस लड़ाई में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम भी कूद पड़े हैं. शोएब ने एक सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर पत्नी की बुराई करने वाले कंटेस्टेंट के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली है.
रविवार के एपिसोड में फेमस कोरियोग्राफर फराह खान बिग बॉस के घर में आती हैं. कंटेस्टेंट रोमिल और सृष्टि को फराह खान चैट में बुलाती हैं, जिसमें सृष्टि घर के दीपिका के चेहरे का मुखौटा अपने फेस पर लगाकर उनकी एक्टिंग करती हैं. जब रोमिल उनसे पूछते हैं, 'सइयां और भइया' में से कौन ज्यादा पसंद है ? जवाब में सृष्टि कहती है, 'सइयां मेरे तन-मन में हैं और भइयां मेरे धन-धन में हैं.' यह सुनकर दीपिका, रोमिल और सृष्टि पर बरस पड़ती हैं.
अब शोएब ने लिखा पोस्ट
इस मामले में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जो लोग कह रहे हैं कि दीपिका ने ओवर रिएक्ट किया तो भाइयों और बहनों एक बात बताओ.. क्या इमोशन्स सिर्फ आप लोगों के पास हैं, दूसरों के नहीं होते क्या? दीपिका ही ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिनका उनके इमोशन्स को लेकर सबसे ज्यादा मजाक बनाया गया है, लेकिन एक बार फिर उसने कुछ नहीं कहा.''
#ImWithDipika pic.twitter.com/DgMovngcB8
— Shoaib Ibrahim (@Shoaib_Ibrahim1) November 18, 2018
टीवी एक्टर शोएब आगे लिखते हैं, 'मेरे कहने का मतलब है कि गेम की आड़ में कोई भी ऐसा सवाल कैसे कर सकता है जिससे किसी की भावनाएं आहत हों और कोई कैसे पति और भाई की तुलना कर सकता है ? हमारे यहां हर रिश्ते की एक अलग जगह होती है, एक अलग इज्जत होती है और ये क्या है भइया या सइयां....इस लाइन को बोलने से पहले किसी के भी दिमाग में क्या आता है और क्या इंटेशन होता है... ये आप सब जानते हैं, मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है.
#RomilChoudhary aur @SrSrishty se hui naraaz @ms_dipika unke 'Saiyaan aur bhaiya' waale statement se. Kya hoga iska anjaam? #BB12 #BiggBoss12 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/bFqFqdtlmY
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2018
वो श्रीसंत को भाई मानती हैं
इसके बाद शोएब लिखते हैं, ''तरस आता है ऐसे लोगों पर जो कहते हैं कि इतना बुरा क्यों बोल दिया. आप सब को बस मौका चाहिए दीपिका को फर्जी बोलने का. जबकि सच्चाई तो यह है कि जितने भी उसे फेक बोलने वाले हैं उनसे ये बात हजम नहीं होती कि आज के जमाने में कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता है. कोई बात नहीं, ऊपरवाला हर किसी को ऐसा नहीं बनाता. कुछ खास ही होते हैं जिनको रिश्तों की, प्यार की और इंसान की भावनाओं की कद्र होती है. हां, उसने श्रीसंत को भाई बोला है और वो उसे अपना भाई मानती है. उसका तो मजाक मत बनाओ यार.''
.@ms_dipika is enraged as #RomilChoudhary and @SrSrishty make a personal comment about her relation with @sreesanth36. Will the fire be put out? Watch tonight at 9 PM. #WeekendKaVaar #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/WvZWg0yhqv
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2018
फुटेज के लिए एक्टिंग नहीं
दरअसल, दीपिका पर बिग बॉस के घर में सदस्य बात-बात पर आरोप लगाते रहते हैं कि वह एक्टिंग कर ही हैं. इसको लेकर शोएब ने लिखा, ''जो भी उसको (दीपिका) कहते हैं कि फुटेज के लिए एक्टिंग कर रही है तो बता दूं कि वह इंडस्ट्री में बहुत काम कर चुकी हैं. उन्हें बेवजह फुटेज की जरूरत नहीं है और वो सब आपने बिग बॉस में देख भी लिया होगा. मैं कभी किसी कंटेस्टेंट पर जजमेंट नहीं देता लेकिन मजाक की भी हद होती है. गेम की आड़ में आप किसी के सेंटीमेंट को हर्ट नहीं कर सकते.''
मेकर्स से प्रार्थना
शोएब ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में कहा, ''मैं सिर्फ बिग बॉस के मेकर्स से प्रार्थना करना चाहूंगा आपको इस पर ध्यान देना चाहिए और सभी को चेतावनी देनी चाहिए. क्योंकि यह अधिकार किसी को नहीं है कि आप किसी के भी परिवार को गेम का बहाना बनाकर बीच में लाएं, ताकि आगे आने वाले सीजन के लिए भी ये बात कंटेस्टेंट के दिमाग में रहे.