शिवाशीष को उनके गलत व्यवहार और नियमों को तोड़ने के लिए बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 12' में वीकेंड के वार पर घर में कोरियोग्राफर फराह खान आईं. सभी कंटेस्टेंट उनको देखकर काफी खुश होते हैं. वह घरवालों को एक टास्क देती हैं. इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि दीपिका कक्कड़ गुस्से में लाल हो जाती हैं और रोने लगती हैं.
एपिसोड की शुरुआत में शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड के वार पर फराह खान का स्वागत करते हैं. कोरियोग्राफर फराह घरवालों को एक टास्क देती हैं. इसमें घर में बने एक पेड़ पर गलत काम लिखे होते हैं. इनमें जो भी गलत काम जो घरवाला करता है उसको फराह एक सजा देती हैं.
दीपक-सोमी का डांस
फराह खान कंटेस्टेंट दीपक से सोमी के साथ शाहरुख-काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले' के गाने 'गेरुआ' पर डांस करने को कहती हैं. इसके बाद रोहित और दीपक एक साथ डांस करवाया जाता है. मजाक में फराह, श्रीसंत को घर के दरवाजे की चाबी भी थमा देती हैं ताकि वह आसानी से बाहर जा सकें. दरअसल, श्रीसंत बात-बात पर नाराज होकर घर से बाहर जाने की धमकी देते रहते हैं.
.@TheFarahKhan has a few challenging activities for the housemates. Watch the fun unleash in tonight's #WeekendKaVaar episode, tune in at 9 PM. #BiggBoss12 #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ZfP27hoSvD
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2018
मजाक से भड़क गईं दीपिका
कंटेस्टेंट रोमिल और सृष्टि को फराह खान चैट में बुलाती हैं, जिसमें सृष्टि घर के अलग-अलग सदस्यों के चेहरे का मुखौटा अपने फेस पर लगाकर उनकी एक्टिंग करती हैं. रोमिल भी इस मस्ती-मजाक में शामिल हो जाती हैं. इस दौरान सृष्टि ने दीपिका के पति के बारे में कुछ मजाक उड़ा दिया, यह सुनकर दीपिका भड़क जाती हैं. वे रोमिल और सृष्टि को जबरदस्त लताड़ लगाती हैं. इस पर रोमिल कुछ नहीं बोल पाते.
सुल्तानी अखाड़ा
इस बार सृष्टि और जसलीन को सुल्तानी अखाड़े में उतारा जाता है, जहां दोनों एक दूसरे की कमजोरियां बताते हुए नजर आती हैं. इसके बाद दोनों में फाइट होती है. इस मुकाबले में जसलीन जीत जाती हैं तो सलमान उन्हें एक मेडल भी देते हैं.
Aaj Sultaani Akhade mein hogi takkar @SrSrishty aur #JasleenMatharu ke beech! Kaun le jayega winner ka khitaab? Dekhiye raat 9 baje. #WeekendKaVaar #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/MxEl0xu2tu
— COLORS (@ColorsTV) November 18, 2018
जसलीन बेघर !
शिवाशीष के बाद शो के होस्ट सलमान खान जसलीन मथारू के एविक्शन की घोषणा करते हैं. इसके बाद उदास जसलीन बाहर जाने के लिए अपना सामान पैक करने लगती हैं. इसी बीच सलमान दोबारा आते हैं और जसलीन को राहत देते हुए कहते हैं कि वोट गिनने में गलती हो गई थी. उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं है. वहीं, सलमान इस मौके पर बताते हैं कि इस हफ्ते घर से कोई एलिमिनेट नहीं होगा.
Aaj ke elimination round mein kiska safar hoga samaapt? Jaanne ke liye dekhiye #WeekendKaVaar, aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/o39PeZHMa0
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 18, 2018