B'day Spl: क क क किरन... से सैनोरिटा तक...रोमांस किंग के स्‍टाइलिश डॉयलाग्‍स
Advertisement
trendingNow1349028

B'day Spl: क क क किरन... से सैनोरिटा तक...रोमांस किंग के स्‍टाइलिश डॉयलाग्‍स

शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में की थी.

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में हुआ था (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं.  शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में हुआ था. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में की थी. उस वक्त शाहरुख ने छोटे पर्दे पर कदम रखा था और इस दौरान वह लोगों के बीच काफी मशहूर हुए. उनको टीवी पर दर्शकों का बहुत प्यार मिला. इसके बाद शाहरुख ने 1992 में फिल्म दीवाना से बड़े पर्दे पर कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आज शाहरुख खान केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर एक्टर में से एक हैं. 

  1. शाहरुख खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं.
  2. शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में हुआ था. 
  3. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में की थी.

आज सबके फेवरेट एसआरके के बर्थडे पर हम आपको उनके कुछ फेमस डायलॉग्स बताने वाले हैं, जिन्हें पढ़कर शाहरुख खान की फिल्मों से जुड़ी आपकी यादें फिर से ताजा हो जाएंगी. 

1. बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं, सैनोरिटा. (डीडीएलजे)

fallback

2. क...क...क...क... किरन. (डर)

Shahrukh khan

3. पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. (ओम शांती ओम)

fallback

4. कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में जुट जाती है. (ओम शांती ओम)

fallback

5. हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. (बाजीगर)

Shahrukh khan

6. कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है. (देवदास)

fallback

7. हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है और प्यार एक बार ही होता है. (कुछ कुछ होता है)

fallback

8. डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. (डॉन)

Shahrukh khan

 

9. डॉन्ट अंडरइस्टिमेट द पावर ऑफ अ कॉमन मैन. (चैन्नई एक्सप्रेस)

fallback

10. आज एक हंसी और बांट लो, आज एक दुआ और मांग लो, आज एक आंसू और पी लो, आज एक जिंदगी और जी लो ,आज एक सपना और देख लो, क्या पता कल हो न हो. (कल हो न हो)

fallback

(फोटो साभार: सारे तस्वीरें शाहरुख खान के इंस्टाग्राम पेज से ली गई हैं)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news