VIDEO: ये क्‍या! 'Blackमेल' के टीजर में ऐसी हालत में कहां भाग रहे हैं इरफान खान
Advertisement
trendingNow1373656

VIDEO: ये क्‍या! 'Blackमेल' के टीजर में ऐसी हालत में कहां भाग रहे हैं इरफान खान

इसका निर्देशन फिल्‍म 'डेली-बैली' फेम निर्देशक अभिनय देव कर रहे हैं. 'ब्‍लैकमेल' का ट्रेलर 22 फरवरी को रिलीज होगा, जबकि यह फिल्‍म 6 अप्रैल को रिलीज होगी.

'ब्‍लैकमेल' में इरफान खान के साथ कृति कुल्‍हारी भी नजर आएंगी. (फोटो साभार @T-Series/Youtube)

नई दिल्‍ली: पिछले साल 'हिंदी मीडियम' और 'करीब करीब सिंगल' जैसी हल्‍की-फुल्‍की कॉमेडी फिल्‍मों के साथ तारीफें लूटने वाले एक्‍टर इरफान खान इस साल की शुरुआत 'ब्‍लैकमेल' से कर रहे हैं. 'ब्‍लैकमेल' का आज टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें इरफान खान काफी अजीब हालत में दौड़ते नजर आ रहे हैं. इरफान खान की इस फिल्‍म के टीजर ने सही माचने में इस फिल्‍म और इसके ट्रेलर के लिए एक्‍साइटमेंट काफी बढ़ा दिया है. इस छोटे से टीजर में इरफान खान सिर पर एक कागज का लिफाफा पहने गलियों में सिर्फ जूते और शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं. इस फिल्‍म में इरफान खान के साथ एक्‍ट्रेस कृति कुल्‍हारी नजर आएंगी.

टीजर के दौरान बैकग्राउंड में इरफान खान की अवाज आ रही है. अपनी कहानी बयां करते हुए वह कहते हैं, 'ठीक 5 दिन पहले मेरी लाइफ एक परफेक्‍ट मिडिल क्‍लास शादीशुदा आदमी की थी. आज ऐसा क्‍या हो गया मुझसे कि मैं अधनंगा, यह बैग पहनकर, ऑक्‍सफोर्ड के जूते पहनकर भाग रहा हूं. नहीं, नहीं कोई मर्डर रेप की बात नहीं है, एक एतिहासिक कांड हो गया है मुझसे.' आप भी देखें इस फिल्‍म का टीजर.

इस फिल्‍म का प्रोडक्‍शन टी-सीरीज कर रही है. इसका निर्देशन फिल्‍म 'डेली-बैली' फेम निर्देशक अभिनय देव कर रहे हैं. 'ब्‍लैकमेल' का ट्रेलर 22 फरवरी को रिलीज होगा, जबकि यह फिल्‍म 6 अप्रैल को रिलीज होगी. 'ब्‍लैकमेल' के बाद इरफान खान निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्‍म की तैयारी में लग जाएंगे. इस फिल्‍म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news