प्रिया प्रकाश- शाहरुख-वरुण, बॉलीवुड सितारों ने फैंस को कुछ ऐसे कहा 'ईद मुबारक'
Advertisement
trendingNow1410190

प्रिया प्रकाश- शाहरुख-वरुण, बॉलीवुड सितारों ने फैंस को कुछ ऐसे कहा 'ईद मुबारक'

हर साल ईद पर शाहरुख खान अपने घर की बालकनी में खड़े होकर अपने फैन्स के लिए हाथ हिलाते हैं। इस साल किंग खान अमेरिका में फिल्म जीरो की शूटिंग कर रहे हैं इसलिए उन्होंने वहीं से अपने फैन्स के लिए मैसेज भेजा है.

प्रिया प्रकाश- शाहरुख-वरुण, बॉलीवुड सितारों ने फैंस को कुछ ऐसे कहा 'ईद मुबारक'

नई दिल्ली: ईद के मौके पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, माधुरी दिक्षित,करण जौहर, प्रीति जिटा और अभिषेक बच्चन सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अमन, प्रेम और समृद्धि की कामना की. साथ ही बांग्ला और दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कलाकारों ने  सोमवार को चांद निकलने के बाद से ही सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर मुबारकबाद देनी शुरू कर दी थी. उम्मीद जताई कि यह दिन दुनियाभर में खुशियां, अमन और प्यार लेकर आए.

हर साल ईद पर शाहरुख खान अपने घर की बालकनी में खड़े होकर अपने फैन्स के लिए हाथ हिलाते हैं. इस साल किंग खान अमेरिका में फिल्म जीरो की शूटिंग कर रहे हैं इसलिए उन्होंने वहीं से अपने फैन्स के लिए मैसेज भेजा है. शाहरुख ने अपने बेटे अबराम के साथ एक फोटो ट्वीट कर अपन फैन्स को ईद मुबारक कहा है. इंटरनेट सेन्सेशन प्रिया प्रकाश ने भी अपनी खूबसूरत तस्वीर के साथ अपने फैंस के ईद की मुबारक बाद दी.

 

सोनम कपुर, भुमि पेडनेकर,प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा,अनुष्का शर्माहुमा कुरैशी, सुष्मिता सेन समेत,महेश बाबू समेत और भी बाकी सितारों ने ईद के मौके पर अपने फैन्स ईद की दुआएं दीं.

 

 

 

हर साल की तरह इस ईद में भी बी-टाउन में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 'रेस 3' ईद की डबल धमाल पार्टी पूरी उम्मीद है. 

Trending news