हर साल ईद पर शाहरुख खान अपने घर की बालकनी में खड़े होकर अपने फैन्स के लिए हाथ हिलाते हैं। इस साल किंग खान अमेरिका में फिल्म जीरो की शूटिंग कर रहे हैं इसलिए उन्होंने वहीं से अपने फैन्स के लिए मैसेज भेजा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: ईद के मौके पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, माधुरी दिक्षित,करण जौहर, प्रीति जिटा और अभिषेक बच्चन सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अमन, प्रेम और समृद्धि की कामना की. साथ ही बांग्ला और दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कलाकारों ने सोमवार को चांद निकलने के बाद से ही सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर मुबारकबाद देनी शुरू कर दी थी. उम्मीद जताई कि यह दिन दुनियाभर में खुशियां, अमन और प्यार लेकर आए.
हर साल ईद पर शाहरुख खान अपने घर की बालकनी में खड़े होकर अपने फैन्स के लिए हाथ हिलाते हैं. इस साल किंग खान अमेरिका में फिल्म जीरो की शूटिंग कर रहे हैं इसलिए उन्होंने वहीं से अपने फैन्स के लिए मैसेज भेजा है. शाहरुख ने अपने बेटे अबराम के साथ एक फोटो ट्वीट कर अपन फैन्स को ईद मुबारक कहा है. इंटरनेट सेन्सेशन प्रिया प्रकाश ने भी अपनी खूबसूरत तस्वीर के साथ अपने फैंस के ईद की मुबारक बाद दी.
There is only one happiness in this life, to love and be loved #EidMubarak pic.twitter.com/PrFf1xB9OK
— Priya Prakash Varrier (@Priyapv_offl) June 16, 2018
Love is always only in the eyes….here’s all of ours to u on Eid. Eid Mubarak to everyone & may ur families be happy & healthy. pic.twitter.com/afAvn2OJo3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 16, 2018
सोनम कपुर, भुमि पेडनेकर,प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा,अनुष्का शर्माहुमा कुरैशी, सुष्मिता सेन समेत,महेश बाबू समेत और भी बाकी सितारों ने ईद के मौके पर अपने फैन्स ईद की दुआएं दीं.
Eid Mubarak! Wishing all of you an auspicious Eid. pic.twitter.com/X2NErz5rwm
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 16, 2018
May the festival shower love, peace, warmth, togetherness and everything positive upon all of you#EidMubarak pic.twitter.com/f10NtA6uMF
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) June 16, 2018
T 2837 - EiD Mubarak .. peace and love and affection ..pic.twitter.com/infjar9DtZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 14, 2018
Eid Mubarak my lovelies
May you be blessed with happiness, peace, good health &
This is a special shout-out to all my fans that have given me such incredible amounts of love this year. On this holy day I promise to keep making you all proud #eidmubarak pic.twitter.com/bg984izkhP— bhumi pednekar (@psbhumi) June 16, 2018
#EidMubarak to all my brothers and sisters. May this glorious day bring you a lot of happiness and positivity.
— Dhanush (@dhanushkraja) June 16, 2018
हर साल की तरह इस ईद में भी बी-टाउन में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 'रेस 3' ईद की डबल धमाल पार्टी पूरी उम्मीद है.