बॉलीवुड फिल्म ‘साइको रमन’ ने बिफैन फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार जीता
Advertisement
trendingNow1298501

बॉलीवुड फिल्म ‘साइको रमन’ ने बिफैन फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार जीता

दक्षिण कोरिया में होने वाले बुचियोन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म समारोह में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘साइको रमन’ ने बेस्ट एशियन फिल्म का पुरस्कार जीता है।इस फिल्म समारोह में दीपक संपत ने रोहित मित्तल की फिल्म ‘ऑटो हेड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।43 वर्षीय कश्यप ने ट्वीटर के माध्यम से यह खबर अपने प्रशंसकों से साझा की।

बॉलीवुड फिल्म ‘साइको रमन’ ने बिफैन फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार जीता

मुंबई: दक्षिण कोरिया में होने वाले बुचियोन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म समारोह में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘साइको रमन’ ने बेस्ट एशियन फिल्म का पुरस्कार जीता है।इस फिल्म समारोह में दीपक संपत ने रोहित मित्तल की फिल्म ‘ऑटो हेड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।43 वर्षीय कश्यप ने ट्वीटर के माध्यम से यह खबर अपने प्रशंसकों से साझा की।

उन्होंने ट्वीट किया,‘साइको रमन ने बिफैन (कोरिया) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार जीता है और रोहित मित्तल की फिल्म ‘ऑटो हेड’ के लिए ‘दीपक संपत’ ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।’

अनुराग कश्यप की यह फिल्म 1960 के दशक के मध्य में मुंबई के एक सीरियल किलर रमन राघव के वास्तविक जीवन से प्रेरित है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विकी कौशल मुख्य भूमिका में थे और यह हिंदी में ‘रमन राघव 2.0’ नाम से रिलीज हुई थी।

 

Trending news