'स्त्री' 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने को बेताब, बस इतने कदम की बची है दूरी
Advertisement
trendingNow1444712

'स्त्री' 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने को बेताब, बस इतने कदम की बची है दूरी

'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार रिलीज हुईं चार फिल्मों 'द नन', 'पलटन', 'लैला मजनू' और 'गली गुलियां' को भी पछाड़ कर रखा है.

'स्त्री' को हॉलीवुड फिल्म 'द नन' से कड़ी टक्कर मिल रही है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' 100 करोड़ रुपए क्लब में जगह बनाने जा रही है. 20 करोड़ की लागत से बनी 'स्त्री' ने अब तक 82.29 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. हालांकि, 'स्त्री' को हॉलीवुड फिल्म 'द नन' से कड़ी टक्कर मिल रही है. इस हॉरर फिल्म ने भी महज तीन दिनों के भीतर 28.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

ट्रेन एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'स्त्री' को उसके सपनों की उड़ान यानी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता. 'स्त्री' के कारोबार पर नजर डालें तो पहले सप्ताह में 60.39 करोड़ और दो वीकेंड के 32.27 व 21.90 करोड़ रुपए को मिलाकर 82.29 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. दो सप्ताह पहले सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार रिलीज हुईं चार फिल्मों 'द नन', 'पलटन', 'लैला मजनू' और 'गली गुलियां' को भी पछाड़ कर रखा है.
    
'द नन' से 'स्त्री' से खतरा
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द नन' को शुरुआती दिन बेहतरीन ओपनिंग मिली. भारत में अलग-अलग भाषाओं की 16 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली 'द नन' ने पहले ही दिन 8 करोड़ रुपए बटोरे. जोकि 'स्त्री' के पहले दिन की कमाई से करीब एक करोड़ रुपए ज्यादा हैं. रिलीज के तीन दिन के भीतर 'द नन' की कमाई 28.50 करोड़ रुपए हो चुकी है. इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'द नन' आने वाले दिनों में 'स्त्री' पर भारी पड़ सकती है. बता दें कि 'कान्जुरिंग' सीरीज की चार फिल्मों ने दुनियाभर में 1.1 अरब डॉलर का कारोबार किया था. 'द नन' इस सीरीज की पांचवी फिल्म है.

फिल्म के सीक्वल की घोषणा
'स्त्री' के खौफ और कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा है. जिस तरह से इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अपना किरदार निभाया है और फैंस की इस फिल्‍म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखते हुए निर्माताओं ने इसकी अगली कड़ी की भी घोषणा कर दी है. इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है. फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा कपूर के साथ अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.  

इस फिल्म की कहानी एक स्त्री की है, जो चार दिन की विशेष पूजा के समय आती है और सिर्फ मर्दों को ही टारगेट करती है. उसी से बचने के लिए चंदेरी शहर के लोग अपने घर के बाहर 'ओ स्त्री कल आना' लिखकर उसे मूर्ख बनाते हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news