बॉलीवुड की 'चांदनी' धुंधली होने से फिल्म जगत स्तब्ध, 'एक आइकन बहुत जल्दी चली गईं'
Advertisement
trendingNow1376281

बॉलीवुड की 'चांदनी' धुंधली होने से फिल्म जगत स्तब्ध, 'एक आइकन बहुत जल्दी चली गईं'

बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में शनिवार देर रात निधन हो गया. वे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं.

श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के जाने से फिल्म जगत में भी शोक की लहर है. नेहा धूपिया ने लिखा, 'हमने अपनी सबसे बेहतरीन कलाकार को खो दिया.' जैकलीन फर्नांडिस ने कहा, 'एक आइकन बहुत जल्दी चली गईं, बहुत जल्दी.' प्रीति जिंटा ने कहा, 'भगवान श्रीदेवी की आत्म को शांति दें.' प्रियंका ने ट्वीट किया, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं. श्रीदेवी से प्रेम करनेवालों का सांत्वना. एक काला दिन. आत्मा को शांति मिले.' एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, 'ये लम्हें, ये पल हम हर पल याद करेंगे.. ये मौसम चले गए तो हम फरियाद करेंगे..' बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में शनिवार देर रात निधन हो गया. वे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं. श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. हादसे के वक्त उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी उनके साथ थे.

  1. बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में निधन हो गया.
  2. वे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गईं थीं.
  3. श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई.

fallback

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, 'श्रीदेवी मैम नहीं रहीं, यह सुनकर बेहद स्तब्ध और व्यथित हूं.' अभिनेत्री दिशा पटानी ने ट्वीट किया, 'श्रीदेवी मैम के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं, उनके परिवार के साथ मेरी दिली सांत्वना है.' फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने लिखा, 'श्रीदेवी के अचानक निधन की खबर सुनकर हिल गया हूं.'

Sridevi, Sridevi Death, Bollywood, Priyanka Chopra, Preity Zinta, श्रीदेवी, श्रीदेवी निधन, बॉलीवुड

माधुरी दीक्षित ने लिखा, 'सुबह उठते ही श्रीदेवी के निधन की दुखद खबर मिली. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ये दुनिया उस बेहद प्रतिभावान शख्सियत से महरूम हो गयी, जो अपने पीछे फिल्मों में एक बड़ी विरासत छोड़ गयीं.' अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ट्वीट किया, 'कुछ मतलब नहीं बनता, मेरे पास शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से स्तब्ध हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले श्रीदेवी. हमेशा से मेरे आदर्श, आपको प्यार.' अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि श्रीदेवी का निधन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा, 'श्रीदेवी के असामयिक निधन ने मुझे गहरे तक झकझोर दिया है. यकीन नहीं होता कि ऐसी चुलबुली, इतनी बेहतरीन अभिनेत्री अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनके जाने से फिल्म उद्योग में एक खालीपन आ गया है. मैंने उनकी बेटियों को बड़े होते देखा है.'

fallback

अनुपम खेर ने कहा, मैं श्रीदेवी को हमेशा ही खुशी, तेज, आकर्षक, खूबसूरत, बेहतरीन इंसान के तौर पर याद करूंगा. #क्वीनऑफइंडियनसिनेमाश्रीदेवी.' वर्ष 1994 में ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’ में अभिनेत्री के साथ काम कर चुके अक्षय कुमार ने लिखा, 'श्रीदेवी के असामयिक निधन की खबर को सुनकर दुखी हूं. उनके साथ पर्दे पर नजर आना कई लोगों का ख्वाब रहा है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. आपकी आत्मा को शांति मिले'. कमल हासन ने ट्वीट किया, 'मैंने श्रीदेवी को उनके जीवन में एक अल्हड़ सी किशोरी से लेकर एक परिपक्व महिला के तौर पर उभरते देखा है. वह वो शोहरत पाने की हकदार थीं. आखिरी बार जब मैं उनसे मिला था तब से लेकर उनके साथ बिताये कई खुशनुमा यादगार पल अब भी मेरी आंखों के सामने जीवंत हो उठते हैं. मुझे ‘सदमा’ की वो लोरी बार बार याद आ रही है. वो मुझे हमेशा याद आयेंगी.'

fallback

श्रीदेवी का हार्ट अटैक से निधन, 54 वर्षीय अभिनेत्री ने दुबई में ली अंतिम सांस

‘चांदनी’ और ‘नागिन’ में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा, ‘सुबह उठते ही श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर बिल्कुल स्तब्ध हूं.’
उन्होंने लिखा, ‘‘सुबह उठते दुखद खबर मिली. बिल्कुल स्तब्ध हूं. दुखी हूं. बोनी और उनकी दोनों बेटियों को दिल से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’’ अभिनेता ने अपना प्रोफाइल पिक्चर काले रंग में दर्शाकर अपना शोक जताया है.

आमिर खान ने कहा कि श्रीदेवी को हमेशा प्यार और आदर से याद किया जायेगा. उन्होंने लिखा, ‘‘श्रीदेवीजी के अचानक चले जाने से बेहद व्यथित और दुखी हूं. मैं उनके काम का हमेशा से बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. मैं उनकी खूबसूरती का भी उतना ही कायल रहा हूं. जिस खूबसूरती और गरिमा के साथ वो खुद को पेश करती थीं, उसका भी मैं प्रशंसक रहा हूं.’’ आमिर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उनके परिवार के हर सदस्य के प्रति मेरी दिल से संवेदनाएं हैं. उनके निधन से दुखी लाखों प्रशंसकों में मैं भी शामिल हूं....’’ 

कॉमेडियन जॉनी लीवर ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत अभिनेत्री के परिवार के लिये प्रार्थना की. श्रीदेवी के परिवार में उनके पति बोनी कपूर और बेटियां जाह्नवी एवं खुशी हैं. जॉनी लीवर ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीदेवीजी के (निधन के) बारे में सुनकर सदमे में हूं. यह सुनकर बेहद व्यथित हूं कि श्रीदेवी मैम अब हमारे बीच नहीं रहीं. श्रीदेवीजी, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.’’

क्या श्रीदेवी की मौत का अभिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था अहसास?

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पोस्ट किया, ‘‘इस खबर को सुनकर दिल टूट गया. अब तक जितने लोगों को मैं जानता हूं उनमें से वह सबसे स्नेहमयी और दयालु थीं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. सदमे में हूं. श्रीदेवी की आत्मा को शांति मिले. श्रीदेवी.... यह बिल्कुल ठीक नहीं है! दुख की इस घड़ी में ईश्वर परिवार के सभी लोगों को ताकत दे.’’

रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, ‘‘दिल को झकझोर देने वाली खबर... मेरे पास शब्द नहीं हैं. बहुत सदमे में हूं. श्रीदेवीजी अब नहीं रहीं... ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’ सुष्मिता सेन ने कहा कि जब से यह दुखद खबर उन्होंने सुनी है तब से वह गमगीन हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अभी अभी सुना कि दिल का दौरा पड़ने से श्रीदेवी मैम का निधन हो गया. मैं बहुत सदमे में हूं... मेरे आंसू थम नहीं रहे.’’

‘मिस्टर इंडिया’ में अभिनेत्री के साथ काम कर चुके निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें ‘‘अपने समय की सभी भाषाओं में अभिनय करने वाली बेताज मलिका बताया.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘श्रीदेवी के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. श्रीदेवी न केवल भारतीय सिनेमा की एक बेहतरीन अभिनेत्री थीं बल्कि वह एक बेहतरीन नृत्यांगना भी थीं. स्वभाव से अंतर्मुखी होने के बावजूद कैमरे के सामने आते ही उनमें बला की फुर्ती आ जाती थी. सेट पर अपने हर शॉट से वह निर्देशकों को चकित कर देतीं, चाहे वह नृत्य हो या अभिनय हो या रोमांस.’’ घई ने कहा, ‘‘हमेशा अपेक्षा करने वाले भारतीय फिल्म उद्योग में उन्होंने हर कीमत पर एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर भी अपनी गरिमा और शख्सियत बनाये रखी.’’

Trending news