Cannes 2018 में खूबसूरत एंट्री के बाद रेड कारपेट पर भी ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा
Advertisement
trendingNow1400325

Cannes 2018 में खूबसूरत एंट्री के बाद रेड कारपेट पर भी ऐश्वर्या राय ने बिखेरा जलवा

ऐश्वर्या हर साल अपनी बेटी आराध्या के साथ कान फेस्टिवल का हिस्सा बनती हैं और इस बार भी वह अपनी बेटी के साथ ही कान्स में पहुंची. रेड कारपेट के लिए जाते वक्त उनकी बेटी रेड कलर की फ्रॉक में नजर आई. 

कान फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन परपल गाउन में दिखीं ऐश्वर्या. (फोटो- लॉरियाल पेरिस इंडिया/ ट्विटर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 17वीं बार कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं. वह इस फेस्टिवल के लिए रविवार को पहुंच गईं थी. पहले दिन ऐश्वर्या स्क्वेंस लुक में नजर आईं थी. इस ड्रेस के साथ उन्होंने काफी लाइट मेकअप कैरी किया था. ऐश्वर्या की ड्रेस का कलर उनकी आंखों के रंग से मिलता हुआ था. इस ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लग रहीं थी. इसके बाद ऐश्वर्या ने रेड कारपेट के लिए नीले रंग का गाउन चुना. इस गाउन में ऐश्वर्या किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं.

ऐश्वर्या हर साल अपनी बेटी आराध्या के साथ कान फेस्टिवल का हिस्सा बनती हैं और इस बार भी वह अपनी बेटी के साथ ही कान्स में पहुंची. रेड कारपेट के लिए जाते वक्त उनकी बेटी रेड कलर की फ्रॉक में नजर आई. यहां देखें ऐश्वर्या का रेड कारपेट लुक- 

 ऐश्वर्या ने रेड कारपेट पर डिजाइनर मिशेल शिनको का गाउन पहना. उनका यह गाउन बटरफ्लाई लुक में डिजाइन किया गया है. 

 

‪5th part of #aishwaryaraibachchan at red carpet 

A post shared by All about bollywoodLoveAishSRK (@olivialove_aishwarya_srk) on

 ऐश्वर्या की इस ड्रेस को डिजाइन करने में काफी वक्त लगाया गया है और ड्रेस पर काफी डिटेल वर्क किया गया है.

 ऐश्वर्या ने कुछ वक्त पहले ही इंस्टाग्राम पर एंट्री की है और वह कान से जुड़ी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर रही हैं.

 

Circle of Life 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

उन्होंने रेड कारपेट की ओर जाते हुए भी अपनी बेटी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी बेटी को गोल घुमाती हुई नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि ऐश्वर्या पिछले साल डिजनी प्रिसेंस के लुक में नजर आईं थी. कान फिल्म फेस्टिवल में पिछले साल भी उनके लुक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news