क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों ने दी शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई
Advertisement
trendingNow1349073

क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों ने दी शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शाहरुख खान को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा है कि वह सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं, बल्कि एक अच्छे नेचर के इंसान भी हैं, जिनका दिल बहुत बड़ा है.

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर में 1965 में हुआ था (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर में 1965 में हुआ था. दिल्ली में जन्में शाहरुख ने निगेटिव रोल से बॉलीवुड में पहचान बनाई तो रोमांस के रोल से फैंस के लिए किंग बन गए. शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है, क्योंकि पिछले 25 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे शाहरुख एक से बढ़कर एक दमदार रोल किए हैं. अब शाहरुख के जन्मदिन पर क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाइयां दी हैं.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शाहरुख खान को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा है कि वह सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं, बल्कि एक अच्छे नेचर के इंसान भी हैं, जिनका दिल बहुत बड़ा है.

सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट करते हुए शाहरुख खान को उनके जन्मदिन की बधाई दी.

शाहरुख खान के सबसे खास दोस्त कहे जाने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई देते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है. 

फिल्म निर्देशक फराह खान ने सबसे ज्यादा खुशी वाला बर्थडे बताते हुए शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 

वहीं, एक्ट्रेस जूही चावला ने भी कुछ अलग अंदाज से शाहरुख को बर्थडे विश किया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news