मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शाहरुख खान को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा है कि वह सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं, बल्कि एक अच्छे नेचर के इंसान भी हैं, जिनका दिल बहुत बड़ा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर एक्टर शाहरुख खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर में 1965 में हुआ था. दिल्ली में जन्में शाहरुख ने निगेटिव रोल से बॉलीवुड में पहचान बनाई तो रोमांस के रोल से फैंस के लिए किंग बन गए. शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है, क्योंकि पिछले 25 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे शाहरुख एक से बढ़कर एक दमदार रोल किए हैं. अब शाहरुख के जन्मदिन पर क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाइयां दी हैं.
Not just a beloved actor, but a good natured person with a big heart. Happy birthday, @iamsrk! pic.twitter.com/V3upWcgrPW
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 2, 2017
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शाहरुख खान को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा है कि वह सिर्फ एक एक्टर नहीं हैं, बल्कि एक अच्छे नेचर के इंसान भी हैं, जिनका दिल बहुत बड़ा है.
Happy happy birthday @iamsrk love ,luck and best always #oneofthewittiestppliknow pic.twitter.com/SkefOmppct
— Sania Mirza (@MirzaSania) November 2, 2017
सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट करते हुए शाहरुख खान को उनके जन्मदिन की बधाई दी.
Happy birthday Bhai @iamsrk !!! So much love always and forever.... pic.twitter.com/c6rV1OZQxC
— Karan Johar (@karanjohar) November 2, 2017
शाहरुख खान के सबसे खास दोस्त कहे जाने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई देते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है.
Happiest birthday to my handsome friend @iamsrk .. lov u alwayspic.twitter.com/9pLerqSsn7
— Farah Khan (@TheFarahKhan) November 1, 2017
फिल्म निर्देशक फराह खान ने सबसे ज्यादा खुशी वाला बर्थडे बताते हुए शाहरुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
Lucky Ali ..!!! Wish you a grand birthday ... as grand as you are ..!!! @iamsrk #HappyBirthdaySRK
— Juhi Chawla (@iam_juhi) November 2, 2017
वहीं, एक्ट्रेस जूही चावला ने भी कुछ अलग अंदाज से शाहरुख को बर्थडे विश किया.