सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया अभिनीत इस फिल्म के पोस्टर में चारों अभिनेत्रियां पगड़ी के साथ शेरवानी में हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आगामी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का पहला पोस्टर बुधवार को जारी किया गया. पोस्टर में लड़कियां काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया अभिनीत इस फिल्म के पोस्टर में चारों अभिनेत्रियां पगड़ी के साथ शेरवानी में हैं. सोनम ने बुधवार को ट्विटर पर एक पोस्टर के साथ लिखा, "सड्ड़े 'वीरे दी वेडिंग' तय. आना जरूर. बता दें, 'वीरे दी वेडिंग' के पोस्टर के साथ की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है. फिल्म 18 मई, 2018 को रिलीज होगी.
Saade #VeereDiWedding is fixed. Aana zaroor #GetReadyForVeereDiWedding #SaveTheDateMay182018 @vdwthefilm @balajimotionpic @saffronbrdmedia pic.twitter.com/Is4I3flb0J
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) October 25, 2017
शशांक घोष द्वारा निर्देशित फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत है. एकता कपूर ने ट्वीट किया, "खुशी के साथ, आप हमारे 'वीरे दी वेडिंग' के लिए आमंत्रित हैं. 'वीरे दी वेडिंग' के लिए तैयार हो जाएं." यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो सोनम की बहन रिया कपूर, एकता और निखिल द्विवेदी द्वारा सह-निर्मित है.
With great pleasure, you're invited to celebrate our #VeereDiWedding with us! #GetReadyForVeereDiWedding #SaveTheDateMay18 pic.twitter.com/J5uwLhFQAy
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 25, 2017
बता दें, करीना आखिरी बार अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'की एंड का' में नजर आईं थी. इसके बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते कुछ वक्त का ब्रेक ले लिया था. वह जल्द ही इस फिल्म से कमबैक करने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं और फिल्म को रिया कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.