हूबहू अंकल की तरह डांस करके फेमस हुई यह विदेशी लड़की, आप भी देखें यह VIDEO
Advertisement
trendingNow1406132

हूबहू अंकल की तरह डांस करके फेमस हुई यह विदेशी लड़की, आप भी देखें यह VIDEO

दुनियाभर में प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है.

न्यूयॉर्क की रहने वाली एक कोरियोग्राफर दीप बरार (फोटो साभार- दीप बरार, फेसबुक)

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव के डांस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सबसे पहले इनका 'आप के आ जाने से' पर डांस का वीडियो वायरल हुआ था, जो फिल्म 'खुदगर्ज' का गाना था. उसके बाद 'चढ़ती जवानी' गाने पर भी इनका डांस लोगों को बेहद पसंद आया और फिर देखते ही देखते दो दिन के अंदर प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव को पूरी दुनियाभर में पहचान मिल गई. दुनियाभर में उनका डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इस न्यूयॉर्क की रहने वाली एक कोरियोग्राफर दीप बरार ने भी हूबहू प्रोफेसर साहब की तरह डांस कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

देखते ही देखते कुछ ही समय बाद दीप का वीडियो भी पूरे देश में वायरल हो गया. अंकल का जो सबसे पहला डांस वीडियो 'आप के आ जाने से' वायरल हुआ था, उसी पर दीप बरार ने डांस किया. वीडियो में दीप को बिलकुल प्रोफेसर साहब की तरह डांस करते देखा जा सकता है. दीप ने प्रोफेसर साहब के हर स्टेप को कॉपी किया है और अब प्रोफेसर साबह के साथ-साथ दीप बरार भी फेमस हो चुकी हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना यह डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ''मैं इस सुपरस्टार की सबसे बड़ी फैन हूं. इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.'' 

यही नहीं प्रोफेसर साहब के एक वायरल वीडियो को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर उनकी मजकर तारीफ की. सीएम शिवराज ने लिखा, 'हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की जिंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मानो या ना मानो मध्य प्रदेश के पानी में कुछ तो खास बात है...'  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news