फिल्म में इरफान का किरदार नकारात्मक झुकाव वाला है और इसका निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता इरफान खान ने खुलासा किया है कि आगामी फिल्म ‘सपना दीदी’ में पर्दे पर उनका और दीपिका पादुकोण का तालमेल अलग नजर आएगा. ‘सपना दीदी’ में इरफान एक बार फिर ‘पीकू’ की अपनी सह-अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है और सपना दीदी के नाम से लोकप्रिय अशरफ खान के जीवन और समय का इसमें चित्रण किया गया है. सपना दीदी का किरदार दीपिका ने निभाया है.
ऐसा है इरफान का किरदार
फिल्म में इरफान का किरदार नकारात्मक झुकाव वाला है और इसका निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है. ‘पीटीआई भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में इरफान ने बताया, ‘‘मैं हमेशा दीपिका के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. मैं इस बार इस बात को लेकर थोड़ा ज्यादा उत्साहित हूं कि हमारे बीच का तालमेल कैसा होगा. इस फिल्म में मैं एक शरीफ या सभ्य नागरिक की भूमिका में नहीं हूं. ऐसे में इस फिल्म में तालमेल पूरी तरह (पीकू से) अलग है.’’
10 नवंबर को होगी ‘करीब-करीब सिंगल’
उन्होंने बताया कि निर्माता फिल्म की पटकथा को अंतिम रूप दे रहे हैं. इस बीच इरफान की अगली फिल्म ‘करीब-करीब सिंगल’ 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ मलयालम की अभिनेत्री पार्वती नजर आएंगी.
(इनपुट भाषा से भी)