बिग बॉस 11: दीपिका ने बताया किसके साथ करेंगी शादी! तो सलमान ने कहा- ये चलेगी नहीं...
Advertisement
trendingNow1351978

बिग बॉस 11: दीपिका ने बताया किसके साथ करेंगी शादी! तो सलमान ने कहा- ये चलेगी नहीं...

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म 'पद्मावती' के प्रमोशन के लिए यहां आएंगी.

फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगी (फोटो- @BiggBoss/Twitter)

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 11' में आज (रविवार) के एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. वह अपनी आगामी फिल्म 'पद्मावती' के प्रमोशन के लिए यहां आएंगी. इसी क्रम में 'बिग बॉस' के ट्विटर अकाउंट पर इस एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया है, जहां सलमान खान और दीपिका पादुकोण एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं. 

  1. फिल्म रानी पद्मावती की जिंदगी की कहानी पर आधारित है.
  2. फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगी.
  3. 'बिग बॉस 11' में अपनी आगामी फिल्म का करेंगी प्रमोशन.

इस वीडियो में सलमान दीपिका से एक सवाल पूछते हैं, जहां वह दीपिका को तीन लोगों का नाम बताते हैं, जिसमें रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजय लीला भंसाली का नाम शामिल होता है. इसमें से दीपिका को किसी एक साथ शादी करना है, किसी के साथ डेट करना है और फिर किसी एक को मारना है. 

इस पर दीपिका कहती हैं कि वह संजय लीला भंसाली से शादी करेंगी. फिर सलमान तुरंत कहते हैं कि यह शादी नहीं चलेगी. फिर दीपिका कहती हैं कि वह रणवीर सिंह को डेट करेंगी और शाहिद कपूर को मार देंगी. इसके बाद सलमान दीपिका से कहते हैं कि वह बीट पर नहीं ऑफ बीट पर डांस करके दिखाएं. फिर दोनों मिलकर मजाकिया तरीके से डांस करते नजर आते हैं. अब इसके बाद क्या-क्या होने वाला है, ये तो आज का शो देखने के बाद ही पता चलेगा.

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी महारानी पद्मावती पर आधारित है और दीपिका फिल्म में 'पद्मावती' की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखेंगे और रणवीर सिंह फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाते हुए अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे.    

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news