दीपिका-रणवीर ने रिसेप्‍शन के कार्ड में मेहमानों के लिए रखी ये शर्त, 'गिफ्ट यहां दें...'
Advertisement
trendingNow1467654

दीपिका-रणवीर ने रिसेप्‍शन के कार्ड में मेहमानों के लिए रखी ये शर्त, 'गिफ्ट यहां दें...'

दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्‍शन 28 नवंबर को मुंबई में होने जा रहा है. इस रिसेप्‍शन के कार्ड्स भी उनके दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों तक पहुंच गए हैं.

दीपिका-रणवीर ने रिसेप्‍शन के कार्ड में मेहमानों के लिए रखी ये शर्त, 'गिफ्ट यहां दें...'

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के दो सुपरस्‍टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक दिन बाद इटली की खूबसूरत झील कोमो के किनारे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह शादी भले ही इटली में हो रही है, जहां दीपिका और रणवीर के करीबी ही पहुंच पाएंगे, लेकिन यह जोड़ी भारत आ कर मुंबई और बेंगलुरू में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्‍शन देने जा रही है. शादियों में गिफ्ट्स देने का चलन तो सदियों से चला आ रहा है, लेकिन इस जोड़ी ने अपनी रिसेप्‍शन कार्ड में अपने मेहमानों से कुछ अलग ही डिमांड कर दी है.

दरअसल दीपिका और रणवीर की शादी का रिसेप्‍शन 28 नवंबर को मुंबई में होने जा रहा है. इस रिसेप्‍शन के कार्ड्स भी उनके दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों तक पहुंच गए हैं. इस कार्ड में इस जोड़ी न अपने महमानों से अपील की है कि वह इस शादी में कोई गिफ्ट न लेकर आएं. लेकिन अगर वह कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो वह इस मौके पर 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' को दान कर सकते हैं.

fallback

अपनी शादी के रिसेप्‍शन के लिए दीपिका और रणवीर, निर्देशक फराह खान के घर कुछ इस अंदाज में पहुंचे थे. (फोटो साभार @farahkhankunder/Instagram)

बता दें कि यह एनजीओ दीपिका पादुकोण का है, जो मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित जागरूकता बढ़ाने का काम करता है. दीपिका पादुकोण खुद डिप्रेशन की मरीज रह चुकी हैं और इसके बारे में खुलकर बात करती रही हैं. उन्‍होंने अक्‍सर कई मौकों पर इस समस्‍या पर बात करने और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी भ्रांतियों के विरोध में अपनी बात रखी है.

मुंबई में 28 नवंबर को होने जा रहा यह रिसेप्शन ग्रैंड हयात होटल में होगा. दीपिका और रणवीर की मुंबई के रिसेप्‍शन का यह कार्ड सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज ने शेयर किया है.

fallback

इन दोनों का परिवार शादी की जगह से कुछ मिनट की दूरी पर बने एक होटल में रहा रहा है. खबर है कि दीपिका और रणवीर की शादी दो अलग-अलग रीतियों से होने जा रही है. पहले ये जोड़ी कोंकणी अंदाज में शादी करेगी और फिर 15 नवंबर को यह दोनों सिंधी अंदाज में शादी करेंगे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news