OMG! फिर होगी दीपिका-प्रियंका की भिड़ंत? एक ही दिन होने जा रही है दोनों की शादी-रिसेप्‍शन!
Advertisement
trendingNow1460466

OMG! फिर होगी दीपिका-प्रियंका की भिड़ंत? एक ही दिन होने जा रही है दोनों की शादी-रिसेप्‍शन!

खबरें आ रही हैं कि दीपिका और रणवीर अपने-अपने परिवारों के लिए मुंबई और बेंगलुरू में दो अलग-अलग रिसेप्‍शन देने जा रहे हैं. जबकि इस जोड़ी की शादी इटली के सबसे प्रसिद्ध वेडिंग डेस्टिनेशन लेक कोमो में करने जा रहे हैं.

फाइल फोटो.

नई दिल्‍ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरें तो लंबे समय से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन रविवार को अपनी शादी की डेट की खुद ही घोषणा कर इस जोड़ी ने सारी अफवाहों को खुद ही रोक दिया. यह जोड़ा 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. अब खबरें आ रही हैं कि दीपिका और रणवीर अपने-अपने परिवारों के लिए मुंबई और बेंगलुरू में दो अलग-अलग रिसेप्‍शन देने जा रहे हैं. जबकि इस जोड़ी की शादी इटली के सबसे प्रसिद्ध वेडिंग डेस्टिनेशन लेक कोमो में करने जा रहे हैं.

अब फिल्‍मफेयर की नई रिपोर्ट की मानें तो यह जोड़ी मुंबई में 1 दिसंबर को अपना वेडिंग रिसेप्‍शन करने जा रही है. इस रिसेप्‍शन के लिए होटल ग्रैंड हयात को चुना गया है, जहां बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों के होने की उम्‍मीद है. लेकिन अब इस कहानी में थोड़ा ट्विस्‍ट आ गया है. दरअसल एक बार फिर दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की आपसी टक्‍कर होने वाली है. दरअसल जहां, रणवीर-दीपिका का रिसेप्‍शन 1 दिसंबर को होने जा रहा है, वहीं प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनास से 2 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं.

fallback

खबरें हैं कि प्रियंका चोपड़ा मंगेतर निक जोनास के साथ भारत में ही शादी करने जा रही हैं. प्रियंका जोधपुर के उम्‍मेद भवन में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं. खबर है कि प्रियंका-निक की शादी का जश्‍न 30 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news