दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, जिन्हें प्यार से उनके फैंस दीपवीर (DeepVeer) कहते हैं, ने एक दिन पहले कोंकणी अंदाज में शादी की और आज (15 नवंबर) इटली में ही सिंधी अंदाज में शादी हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस को उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था. अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली तस्वीर सामने आ ही गई हैं. कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज में हुई इस शादी की तस्वीरें बहुत ही सुंदर हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी 14 नवंबर को कोंकणी रीतिरिवाज से हुई थी. वहीं, आज (15 नवंबर) को सिंधी रीतिरिवाजों के साथ एक बार फिर से दोनों ने शादी रचाई.
सिंधी रीतिरिवाजों के साथ हुई शादी में दुल्हन बनी दीपिका पादुकोण लाल रंग का लहंगा-चुनरी पहने नजर आ रही हैं. वहीं, रणवीर भी लाल रंग की शेरवानी में दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस चुनरी को दीपिका ने ओढ़ा है, वह रणवीर के परिवार वालों की ओर से दी गई थी. आपको बता दें कि इस चुनरी पर लिखा है 'सदा सौभाग्यवती भव:'.
आमतौर पर यह आर्शीवाद हर नवविवाहित स्त्री को दिया जाता है. गौरतलब है कि हर कोई इस जोड़ी को साथ में देखने के लिए बेताब था. फैंस की इस बेसब्री को बढ़ाने का काम भी दीपिका और रणवीर ने ही किया. उन्होंने पूरी कोशिश की कि उनकी शादी की किसी भी रस्म की कोई तस्वीर लीक न हो.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, जिन्हें प्यार से उनके फैंस दीपवीर (DeepVeer) कहते हैं, ने आज एक बार फिर शादी की. इन दोनों ने एक दिन पहले कोंकणी अंदाज में शादी की और आज (15 नवंबर) इटली में ही सिंधी अंदाज में शादी हुई है.
दरअसल, दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें खुद अपने फैंस के साथ साझा कीं. इसी के चलते इस शादी में शरीक हुए मेहमानों को भी खास हिदायत दी गई थी कि वह किसी भी रस्म की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा न करें. इटली में हो रही इस ग्रैंड वेडिंग के लिए लेक कोमो के किनारे बने इस विला को दोनों दिन अलग-अलग थीम के साथ सजाया गया. पहले दिन जहां कोंकणी शादी के लिए यह विला सफेद फूलों की थीम से सजा था, वहीं आज की पंजाबी-सिंधी शादी के लिए लाल रंग की थीम रखी गई है. आज की शादी में दीपिका पादुकोण खूबसूरत लाल रंग के लहंगे में नजर आएंगी. दीपिका ने दोनों दिन डिजाइनर सब्यसाची का ही ड्रेस पहना है.
‘राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम करे चुके दीपिका और रणवीर 10 अक्टूबर को इटली के लिए रवाना हुए थे. दोनों ने ही इस दौरान सफेद रंग के कपड़े पहने थे. शादी के बाद 21 और 28 नवम्बर को क्रमश: बेंगलुरू और मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा.