सलमान और कैटरीना कैफ व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. इससे पहले कोर्ट ने पुलिस से उस अर्जी पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी) के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में सलमान और कैटरीना कैफ व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है.
शिकायत में लगाए गए थे आरोप
बता दें, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सलमान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रचार के दौरान अनुसूचित जातियों के खिलाफ जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह पांच मार्च तक रिपोर्ट दाखिल कर बताएं कि क्या इस मामले में मुंबई या राजस्थान में कोई प्राथमिकी दर्ज की गई और उन मामलों में जांच की क्या स्थिति है.
पुलिस को अदालत ने दिया था निर्देश
गौरतलब है कि अदालत ने पुलिस को यह निर्देश भी दिया था कि उन प्राथमिकियों में तथ्यों का सत्यापन करें और देखें कि क्या वह मौजूदा प्राथमिकी से मिलती-जुलती है. सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने अदालत को बताया था कि सलमान और उनके सहयोगी इस मामले को लेकर उन्हें कथित तौर पर धमका रहे हैं और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तक ने उन्हें धमकी दी है.
Delhi Police filed status report before Patiala House Court on a plea seeking an FIR against Bollywood actors Salman Khan, Katrina Kaif and others for allegedly making casteist slur during promotion of 'Tiger Zinda Hai'
— ANI (@ANI) March 5, 2018
प्राथमिकी दर्ज करने से बचिए मत: न्यायाधीश
अदालत ने एसीपी से जानना चाहा था कि प्राथमिकी दाखिल करने में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन क्यों नहीं किया गया. न्यायाधीश ने कहा था, ‘‘प्राथमिकी दर्ज करने से बचिए मत. अगर मामला गलत पाया जाता है तो आप शिकायत दर्ज करवाने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन कोई ऐसा व्यक्ति, जो पीड़ित होने का दावा कर रहा है, उसे यहां से वहां दौड़ना क्यूं पड़े.’’