नई दिल्ली. महान फिल्मकार कल्पना लाजमी का निधन रविवार सुबह हो गया है, उनकी करीबी अभिनेत्री हुमा कुरैशी और सोनी राजदान ने ट्वीट करके यह खबर साझा की. कल्पना लंबे समय से किड़नी कैंसर से पीड़ित थी, कल्पना ने रविवार को सुबह 4:30 बजे मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा क्रिमेटोरियम में 1 बजे होगा.
कल्पना लाजमी हमेशा ही अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जानी जाती रही हैं, उन्होंने बॉलीवुड में कई नए प्रयोग किए, उनकी अधिकांश फिल्में महिलाओं के जीवन पर केंद्रित होती थी, समाज की कई कुरीतियों पर भी कल्पना ने कई फिल्में बनाईं. उनकी बनाईं कुछ चर्चित फिल्में 'रुदाली', 'चिंगारी' और 'दमन' है.
लाजमी की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म 2006 में प्रदर्शित ‘चिंगारी’ थी. यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘द प्रॉस्टीट्यूट एंड द पोस्टमैन’ पर आधारित थी. हजारिका उनके पार्टनर भी थे.