फिल्म मेकर कल्पना लाजमी ने ली अंतिम सांस, किडनी कैंसर की थी शिकायत
Advertisement
trendingNow1449842

फिल्म मेकर कल्पना लाजमी ने ली अंतिम सांस, किडनी कैंसर की थी शिकायत

रविवार को सुबह 4:30 बजे मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में ली अंतिम सांस ली

कल्पना लाजमी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. महान फिल्मकार कल्पना लाजमी का निधन रविवार सुबह हो गया है, उनकी करीबी अभिनेत्री हुमा कुरैशी और सोनी राजदान ने ट्वीट करके यह खबर साझा की. कल्पना लंबे समय से किड़नी कैंसर से पीड़ित थी, कल्पना ने रविवार को सुबह 4:30 बजे मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा क्रिमेटोरियम में 1 बजे होगा.
 
fallback
 
कल्पना लाजमी हमेशा ही अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए जानी जाती रही हैं, उन्होंने बॉलीवुड में कई नए प्रयोग किए, उनकी अधिकांश फिल्में महिलाओं के जीवन पर केंद्रित होती थी, समाज की कई कुरीतियों पर भी कल्पना ने कई फिल्में बनाईं. उनकी बनाईं कुछ चर्चित फिल्में 'रुदाली', 'चिंगारी' और 'दमन' है.
 
लाजमी की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म 2006 में प्रदर्शित ‘चिंगारी’ थी. यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘द प्रॉस्टीट्यूट एंड द पोस्टमैन’ पर आधारित थी. हजारिका उनके पार्टनर भी थे. 

Trending news