पहली बार अपनी लव स्टोरी पर बोले कपिल शर्मा- 'हमेशा वही करूंगा जैसा गिन्नी कहेंगी...'
Advertisement
trendingNow1472421

पहली बार अपनी लव स्टोरी पर बोले कपिल शर्मा- 'हमेशा वही करूंगा जैसा गिन्नी कहेंगी...'

गिन्नी चतरथ के बारे में कपिल शर्मा ने कहा कि वह बहुत आध्यात्मिक हैं.

इसी साल 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं कपिल शर्मा (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इसी साल 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं. वहीं, पहली बार कपिल शर्मा ने अपनी लव स्टोरी मीडिया के सामने रखी और उन्होंने बताया कि कैसे हुई थी गिन्नी से उनकी पहली मुलाकात और कैसे गिन्नी का साथ हर वक्त उनको मिलता आया. 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए कपिल ने कहा कि गिन्नी बहुत आध्यात्मिक हैं और वह बहुत पूजा-पाठ करती हैं. वह कपिल के लिए भी दुआ मांगती हैं और उनके भले के लिए गिन्नी हमेशा कपिल के आस-पास रहती हैं. 

fallback
(फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

कपिल ने कहा कि वह भी हमेशा वही करेंगे जैसा गिन्नी कहेंगी, क्योंकि कपिल को पता है कि गिन्नी हमेशा सही होती हैं और होश में डिसीजन लेती हैं. अपनी और गिन्नी की पहली मुलाकात के बारे में कपिल ने बताया कि गिन्नी जालंधर के एचएमवी कॉलेज में पढ़ती थीं और वह एपीजे कॉलेज में पढ़ते थे. कपिल ने पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्शन शुरू किया और इसी दौरान एक ऑडिशन में 2005 में उनकी मुलाकात गिन्नी से हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आएं और दोनों की लव स्टोरी यहीं से शुरू हुई. अब जल्द ही यह लव स्टोरी शादी में तबदील होने वाली है.  


(फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

वहीं, अपनी वापसी पर कपिल ने कहा कि उन्होंने कोई कत्ल नहीं किया है, जो वापस नहीं आएंगे. उनके साथ उस समय सब कुछ गलत हो रहा था, अब लोग भी उनसे उनकी वापसी के बारे में पूछने लगे हैं. हाल ही में अपनी शादी के मुद्दे पर खुलासा करते हुए कपिल ने कहा, "शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी. यह गिन्नी का गृहनगर है. हम इसे बेहद सादे तरीके से करना चाहते थे, लेकिन गिन्नी अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं, तो वे लोग यह शादी धूमधाम से करना चाहते हैं. मैं उनकी भावनाओं को बखूबी समझता हूं. मेरी मां भी मेरी शादी भव्य तरीके से करना चाहती हैं." कपिल ने याद किया कि उनके बड़े भाई की शादी एक सादे समारोह में हुई थी.

fallback
(फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

उन्होंने कहा, "जब मेरे भाई की शादी हुई थी, तब मेरी आमदनी ज्यादा नहीं थी. हम सिर्फ कुछ बाराती लेकर गए थे और भाभी को घर ले आए थे, लेकिन जब मेरी बहन की शादी हुई तो मेरी आमदनी अच्छी होने लगी थी. तब हमने वह शादी शानदार तरीके से की थी. यह हमारे स्तर के अनुसार शानदार थी." पिछले कुछ समय से कपिल का जीवन और करियर धुंधला नजर आ रहा है. उनका कहना है कि वह शादी की बात को भी छिपा कर रखना चाहते थे. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ सप्ताहों से मैं अपनी पंजाबी फिल्म के प्रचार में व्यस्त हूं. मीडिया के लगातार प्रश्न करने के बावजूद प्रचार के समय मैं शादी के बारे में बात नहीं करना चाहता था." गिन्नी से शादी करने पर खुशी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, "बेशक मैं खुश हूं. लेकिन इससे ज्यादा खुशी मुझे अपनी मां का चेहरा देखकर हो रही है."

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news