VIDEO : सोफिया हयात का आरोप, मक्का में हुआ मेरा यौन शोषण
अपने बयानों और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर विवादों में रहने वाली मॉडल सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मक्का में उनका यौन शोषण हुआ है.
नई दिल्ली : अपने बयानों और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर विवादों में रहने वाली मॉडल सोफिया हयात एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मक्का में उनका यौन शोषण हुआ है.
सोफिया के मुताबिक, वह अपने मंगेतर के साथ मक्का गई थीं. सोफिया ने वीडियो का केप्शन दिया है, 'इस्लाम औरतों की इज्जत करना सीखाता है. कोई पुरुष अपनी पत्नी को छोड़कर किसी गैर महिला को छू नहीं सकता. इसलिए मुझे इस्लाम पसंद है. लेकिन यह नियम मक्का में लागू नहीं होता. वहां जाकर पुरुष यह नियम भूल जाते हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'आज जब मैं पवित्र पत्थर को छूने की कोशिश कर रही थी, तब मुझे अहसास हुआ कि पीछे से कोई व्यक्ति मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है. वहां महिलाओं की लाइन दिख नहीं रही थी, क्योंकि पुरुषों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रयोग कर महिलाओं को धक्का देना शुरू कर दिया था.
जब मैं पवित्र पत्थर से एक मीटर दूर थी, तब मुझे ऐसे धक्का दिया गया, जिससे मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी. मैं बहुत डर गई. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मेरा हिजाब मेरे गले में फंस गया. लोगों के धक्के से मेरा दम घुटने लगा और मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया.'
A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on
सोफिया ने आगे बताया कि कैसे कुछ लोगों ने उनकी मदद की. अचानक कुछ अच्छे लोग मेरी मदद के लिए आए. मैं इस घटना से अंदर तक हिल गई हूं. अल्लाह के दर पर भी लोगों को कुरान में लिखी बातें याद नहीं रहती है. अल्लाह मेरे अंदर हैं और वो मुझसे कहते हैं कि अगर लोगों को लगता है कि वो ऐसे ही औरतों की बेइज्जती करते रहेंगे और सिर्फ पवित्र पत्थर छूने से ही जनन्त चले जाएंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है.
A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on
इस वीडियो में सोफिया के मंगेतर भी हैं और इस घटना के खिलाफ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं. सोफिया लगातार अपने मंगेतर संग मक्का की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.
A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on
इसके पहले भी सोफिया विवादों में रह चुकी हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि वो नन बन गई हैं और जिंदगी में वो कभी भी शादी और सेक्स नहीं करेंगी. लेकिन कुछ समय बाद ही वो सोशल मीडिया पर उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट करने लगी और अब तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई भी कर ली है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.