श्रीदेवी का घर मुंबई के लोखंडवाला में ग्रीन एकर्स है और उनके पार्थिव शरीर को यहीं लाया गया था. एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर को लेने के लिए अनिल कपूर पहुंचे थे. उनके साथ अमर सिंह और अनिल अंबानी भी दिखे.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज दोपहर मुंबई में 03.30 बजे विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान भूमि में किया जाएगा. इससे पहले बीती सोमवार रात 10.30 बजे श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके घर पहुंचा, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. अंतिम संस्कार से पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब गार्डन में रखा गया और यहां पर सुबह से ही उनके फैन्स का जमावड़ा लग गया. वहीं एक्टर्स भी उनके अंतिम दर्शन के लिए स्पोर्ट्स क्लब में पहुंचने लगे.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की ख्वाहिश को नहीं भूले पति बोनी कपूर, गम के माहौल में भी किया उसे पूरा
श्रीेदेवी का घर मुंबई के लोखंडवाला में ग्रीन एकर्स है और उनके पार्थिव शरीर को यहीं लाया गया था. एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर को लेने के लिए अनिल कपूर पहुंचे थे. उनके साथ अमर सिंह और अनिल अंबानी भी दिखे. बता दें, मंगलवार रात को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के घर पहुंचने के बाद सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, पूनम ढिल्लन, राजपाल यादव, राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा समेत कई हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किए. बुधवार को कई बॉलीवुड सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब गार्डन पहुंचे.
यह भी पढ़ें: शेरनी की तरह शेखर कपूर के लिए लड़ी थी 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया 2' का इंतजार ही रह गया
पहुंचे ये सितारे-
अदित्य ठाकरे, अपनी मां के साथ पहुंचे. वहीं, फराह खान, अरबाज खान, उर्वशी रौतेला, सोनम कपूर, मनीष पॉल, सतीश कौशिक, जयंतिलाल गढ़ा, तबू, सुभाष घई, जया प्रदा, रवी किशन, मिक्की कॉन्ट्रेक्टर, रौनी स्क्रूवाला, हेमा मालिनी, ईशा देओल, अहाना, करिश्मा तन्ना, राखी सावंत, सुष्मिता सेन, अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय बच्चन, इंदर कुमार, अल्का यागनिक, माधुरी दीक्षित और डॉ. नेने, जैकी भगनानी, अजय देवगन, काजोल, संजय निरुपम, जैकलीन फर्नांडीज, सरोज खान, श्वेता और जया बच्चन, अदित्य रॉय कपूर, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, अपूर्व लखिया, जॉन अब्राहम, डेविड धवन, रेखा, मुकेश छाबड़ा, नील नितिन मुकेश, नितिन मुकेश, शमिता शेट्टी, दीप्ति नवल, राजकुमार राव और पत्रलेखा, उमंग कुमार, संजय लीला भंसाली, रमेश सिप्पी, सोनाली बेंद्रे, अंगद, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, वेभवी मर्चेंट, प्रेम चोपड़ा, मलाइका अरोड़ा खान, रवीना टंडन, विवेक ओबेरॉय, सुरेश ओबेरॉय, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, फरीदा जलाल, शाहिद कपूर, मीरा कपूर, अनुपम खेर, राकेश रोशन, दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सिकंदर खेर, फरदीन खान और अनु मलिक.