गुजरात मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन का ऐलान, 'पूरे राज्‍य में नहीं दिखाएंगे 'पद्मावत'
Advertisement
trendingNow1366661

गुजरात मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन का ऐलान, 'पूरे राज्‍य में नहीं दिखाएंगे 'पद्मावत'

गुजरात मल्‍टीप्‍लेक्‍स असोसिएशन के डायरेक्‍टर, राकेश पटेल ने कहा, 'हमने तय किया है कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्‍म रिलीज नहीं करेंगे. सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्‍टीप्‍लेक्‍स इस नुकसान या परेशान नहीं उठाना चाहता.'

'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह नजर आएंगे.

नई दिल्‍ली: निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भले ही 'पैडमैन' यानी अक्षय कुमार को मना कर अपनी फिल्‍म के सिंगल रिलीज होने का रास्‍ता साफ कर लिया हो, लेकिन उनकी मुसीबतें अभी खत्‍म नहीं हुई हैं. अब उनके ही गृहनगर गुजरात के मल्‍टीप्‍लेक्‍स असोसिएशन ने यह घोषणा कर दी है कि वह गुजरात के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्‍म रिलीज नहीं करेंगे. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार गुजरात मल्‍टीप्‍लेक्‍स असोसिएशन के डायरेक्‍टर, राकेश पटेल ने कहा, 'हमने तय किया है कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्‍म रिलीज नहीं करेंगे. सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्‍टीप्‍लेक्‍स इस नुकसान या परेशान नहीं उठाना चाहता. आखिर हम यह नुकसान क्‍यों उठाएं?'

  1. गुजरात के मल्‍टीप्‍लेक्‍स में नहीं चलेगी 'पद्मावत'
  2. मल्‍टीप्‍लेक्‍स असोसिएश्‍ान ने कहा, 'हम नहीं भुगतेंगे नुकसान'
  3. 25 जनवरी को रिलीज हो रही है 'पद्मावत'
     

बता दें कि इस फिल्‍म का शुरुआत से ही जमकर विरोध हो रहा है. एक दिन पहले ही हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने फिल्‍म 'पद्मावत' के विरोध के लिए लोगों को किसी भी हद तक जाने का एलान किया है. टी राजा ने एक वीडियो में कहा, 'मैं लोगों से इस फिल्‍म का विरोध करने की विनती करता हूं. जो भी थिएटर यह फिल्‍म दिखाए, आप उसे आप तहस नहस कर दें, वहां आग लगा दें. आप यह कोशिश करें कि संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्‍टर को बुरी तरह नुकसान हो और कोई भी और निर्देशक इतिहास के साथ कभी छेड़छाड़ न करे.'

बता दें कि 'पद्मावत' 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्‍म का विरोध देशभर में हो रहा है. इस फिल्‍म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे. यह पहली फिल्‍म है जिसमें भंसाली के साथ शाहिद कपूर काम करते नजर आएंगे. इस फिल्‍म पर 4 राज्‍यों ने बैन लगा दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे देश में इस फिल्‍म की रिलीज को हरी झंडी मिल चुकी है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news