गुजरात मल्टीप्लेक्स असोसिएशन के डायरेक्टर, राकेश पटेल ने कहा, 'हमने तय किया है कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्म रिलीज नहीं करेंगे. सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्टीप्लेक्स इस नुकसान या परेशान नहीं उठाना चाहता.'
Trending Photos
नई दिल्ली: निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भले ही 'पैडमैन' यानी अक्षय कुमार को मना कर अपनी फिल्म के सिंगल रिलीज होने का रास्ता साफ कर लिया हो, लेकिन उनकी मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई हैं. अब उनके ही गृहनगर गुजरात के मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ने यह घोषणा कर दी है कि वह गुजरात के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म रिलीज नहीं करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार गुजरात मल्टीप्लेक्स असोसिएशन के डायरेक्टर, राकेश पटेल ने कहा, 'हमने तय किया है कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्म रिलीज नहीं करेंगे. सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्टीप्लेक्स इस नुकसान या परेशान नहीं उठाना चाहता. आखिर हम यह नुकसान क्यों उठाएं?'
बता दें कि इस फिल्म का शुरुआत से ही जमकर विरोध हो रहा है. एक दिन पहले ही हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने फिल्म 'पद्मावत' के विरोध के लिए लोगों को किसी भी हद तक जाने का एलान किया है. टी राजा ने एक वीडियो में कहा, 'मैं लोगों से इस फिल्म का विरोध करने की विनती करता हूं. जो भी थिएटर यह फिल्म दिखाए, आप उसे आप तहस नहस कर दें, वहां आग लगा दें. आप यह कोशिश करें कि संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर को बुरी तरह नुकसान हो और कोई भी और निर्देशक इतिहास के साथ कभी छेड़छाड़ न करे.'
We have decided not to screen the movie in whole of Gujarat. Everyone is scared, No multiplex wants to bear the loss. Why will we bear the loss? : Rakesh Patel, Director, Gujarat Multiplex Association #Padmaavat pic.twitter.com/9U3rCCAf98
— ANI (@ANI) January 20, 2018
बता दें कि 'पद्मावत' 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का विरोध देशभर में हो रहा है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे. यह पहली फिल्म है जिसमें भंसाली के साथ शाहिद कपूर काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म पर 4 राज्यों ने बैन लगा दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे देश में इस फिल्म की रिलीज को हरी झंडी मिल चुकी है.