शाहरुख नहीं, सलमान खान ने सबसे पहले पहचाना था दीपिका पादुकोण का हुनर
Advertisement
trendingNow1362766

शाहरुख नहीं, सलमान खान ने सबसे पहले पहचाना था दीपिका पादुकोण का हुनर

दीपिका पादुकोण ने बताया कि उन्‍हें सबसे पहला फिल्‍म ऑफर सलमान खान ने दिया था. लेकिन दीपिका उस समय सिर्फ 10वीं क्‍लास में थीं.

शाहरुख नहीं, सलमान खान ने सबसे पहले पहचाना था दीपिका पादुकोण का हुनर

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड की 'मस्‍तानी' दीपिका पादुकोण आज पूरे 32 साल की हो गई हैं. महज 10 साल पहले बॉलीवुड में फराह खान की फिल्‍म 'ओम शां‍ति ओम' से अपने फिल्‍मी सफर की शुरुआत करने वाली दीपिका आज बॉलीवुड टॉप एक्‍ट्रेस की लिस्‍ट में शुमार हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दीपिका पादुकोण को पहला फिल्‍म ऑफर शाहरुख खान ने नहीं बल्कि सलमान खान ने दिया था? जी हां, यह सच है और इस बात का खुलासा खुद दीपिका पादुकोण कर चुकी हैं. हालांकि दीपिका ने सलमान का वह ऑफर ठुकरा दिया और आज खुद वह सलमान के साथ फिल्‍म करने के लिए तरस रही हैं.

  1. सलमान खान ने सबसे पहले दिया था दीपिका पादुकोण को ऑफर
  2. तब सिर्फ 10वीं क्‍लास में पढ़ती थीं दीपिका पादुकोण
  3. बॉलीवुड में 11 साल होने के बाद भी नहीं किया सलमान के साथ काम

दरअलस एक टीवी शो में इंटरव्‍यू देते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया कि उन्‍हें सबसे पहला फिल्‍म ऑफर सलमान खान ने दिया था. लेकिन दीपिका उस समय सिर्फ 10वीं क्‍लास में थीं. इसलिए दीपिका ने सलमान के इस ऑफर को ठुकरा दिया. लेकिन बॉलीवुड के इस दबंग खान को मना करने के बाद दीपिका आज तक अपनी किस्‍मत पर रश्‍क खा रही हैं. दीपिका ने खुद इस इंटरव्‍यू में कहा कि उस ऑफर को मना करने के बाद अभी तक दीपिका सलमान के साथ काम करने के लिए तरस रही हैं.

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने फराह खान की डायरेक्‍टोरियल डेब्‍यू फिल्‍म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. दीपिका पादुकोण की बॉलीवुड एंट्री काफी सुर्खियों में रही क्‍योंकि उनकी सीधी टक्‍कर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर से थी, जो उन्‍हीं के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में प्रवेश कर रहे थे.

fallback

पर्सनल लाइफ की बात करें दीपिका रीयल लाइफ में भी कथित रूप से रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं. खबरें हैं कि दीपिका आज अपने बर्थडे पर श्रीलंका में रणवीर के साथ सगाई कर रही है. दीपिका और रणवीर सिंह जल्‍द ही संजय लीला भंसाली के साथ अपनी तीसरी फिल्‍म 'पद्मावत' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्‍म 1 दिसंबर, 2017 को रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों के चलते इस फिल्‍म की रिलीज टल गई. अब इस फिल्‍म की रिलीज डेट जल्‍द ही सामने आ सकती है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news