हेमा ने कहा- जब मेरा एक्सिडेंट हुआ था तो सबसे पहले सनी ही मुझे देखने आए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोमवार को हेमा मालिनी के 69वें जन्मदिन पर उनकी बायोग्राफी 'बियोन्ड द ड्रीम गर्ल' को लॉन्च किया गया. इस मौके पर उन्होंने अपने पति धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ अपने रिश्ते की बात की. हेमा ने बताया कि उनके और सनी के बीच अच्छा रिश्ता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब बुक का नाम बियोंड द ड्रीम गर्ल है तो इसमें सनी देओल और बॉबी देओल का जिक्र होना ही था. लोग सोचते हैं हमारे बीच कैसा रिश्ता है. उन्होंने कहा, जब भी जरूरत होती है सनी हमेशा साथ होते हैं.
हेमा ने कहा- जब मेरा एक्सिडेंट हुआ था तो सबसे पहले सनी ही मुझे देखने आए थे. वह सब चीजों का ख्याल रखते हैं. इसी से पता चलता है कि मेरा, सनी के साथ कैसा रिश्ता है. बता दें, धर्मेंद्र ने 1979 में हेमा से दूसरी शादी की थी. इससे पहले धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी. दोनों के 4 बच्चे, सनी देओल, बॉबी देओल, विजिता और अजिता है. हालांकि, फिल्मी दुनिया में आने के बाद उन्हें हेमा से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करली. दोनों की दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
हेमा की बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' को दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया. हेमा की इस आत्मकथा को 'स्टारडस्ट' के पूर्व एडिटर और प्रोड्यूसर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है. बुक में हेमा के करियर, धर्मेंद्र से शादी जैसी कई बातों का जिक्र किया गया है और इसकी प्रस्तावना भी पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखी है. हेमा से पहले बॉलीवुड में करण जौहर, ऋषि कपूर और रेखा जैसे सितारों की जिंदगी पर भी बुक आ चुकी है.