हिना खान से मिलने पहुंची बिग बॉस 11 की एक्‍स कंटेस्‍टेंट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Advertisement
trendingNow1386580

हिना खान से मिलने पहुंची बिग बॉस 11 की एक्‍स कंटेस्‍टेंट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

फैशन सेंस को लेकर चर्चा का विषय रहीं हिना खान ने बिग बॉस के घर में कुछ दोस्‍त भी बनाए थे. हाल ही में हिना के एक फैन ने उनका एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें वो सपना चौधरी के साथ नजर आ रही हैं. 

हिना खान (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: टीवी की फेमस बहू एक्‍ट्रेस हिना खान बिग बॉस में आने के बाद से और भी ज्‍यादा फेमस हो गई हैं. अपने फैशन सेंस को लेकर शो में चर्चा का विषय रहीं हिना ने बिग बॉस के घर में कुछ दोस्‍त भी बनाए थे. हाल ही में हिना के एक फैन ने उनका एक वीडियो पोस्‍ट किया है जिसमें वो सपना चौधरी के साथ नजर आ रही हैं. शो में एक-दूसरे की कट्टर दुश्‍मन रहीं ये एक्‍ट्रेसेज इस वीडियो में काफी कूल नजर आ रही हैं. बता दें कि एक्‍ट‍िंग के बाद हिना इन दिनों फैशन शोज में बिजी हैं तो वहीं सपना चौधरी भी टीवी और बॉलीवुड के प्रोजेक्‍ट्स में व्‍यस्‍त हैं. हिना खान के इंस्‍टाग्राम पर बने एक फैनपेज ने इन दिनों एक्‍टर्स की एक वीडियो शेयर की है जिसमें स्‍नैपचैट करती हुई हिना फैंस को बता रही हैं कि उनसे मिलने सपना आई हैं.

  1. एक्‍ट‍िंग के बाद हिना इन दिनों फैशन शोज में बिजी हैं. 
  2. सपना चौधरी भी ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री में एंट्री कर चुकी हैं.
  3.  हिना ने अपनी नई पहचान फैशन डीवा के रूप में बनाईं.

वहीं सपना कहती हैं कि हिना तो उनसे मिलने आती नहीं इसलिए वो खुद हिना से मिलने चली आईं. हिना और सपना दोनों के फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. 

बता दें कि हिना ने शो में अपनी नई पहचान फैशन डीवा के रूप में बनाईं. 'बिग बॉस 11' में वह पूरे 100 दिनों तक अलग-अलग फैशन स्टाइल में दिखाई दी थीं. और अब वो रैंप पर भी अपने जलवे बिखेर रही हैं. दरअसल, हिना ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं जिस पर पीले रंग के फूल बने हुए हैं. यह रैंप वॉक हिना ने मुंबई में स्ट्रीक्स प्रोफेशनल और मारीगोल्ड के लिए किया.

'बिग बॉस 11' में Fashion Diva बनी हिना खान, अब रैंप पर भी बिखेर रहीं हैं जलवे

वहीं कुछ वक्त पहले हिना ने दुबई में भी एक फैशन शो में रैंप वॉक किया था. इस फैशन शो में हिना ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं थी. उन्होंने यहां कांजीवरम साड़ी पहनी थी. हालांकि, उनके इस लुक पर उन्हें कुछ लोगों द्वारा ट्रोल भी किया गया था. लोगों ने हिना को यह कहते हुए ट्रोल किया था कि वह दीपिका पादुकोण को कॉपी न करें.

दूसरी तरफ सपना चौधरी भी ग्‍लैमर इंडस्‍ट्री में एंट्री कर चुकी हैं. पिछले दिनों वो कई फिल्‍मस में आइटम नबंर करने के अलावा टीवी शोज में भी गेस्‍ट अपेरियंस में नजर आई थीं. सपना इन सबके अलावा स्‍टेज शोज करने भी बिजी हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news