कृति सेनन के मुताबिक, बिना पहचान की कहानी किसी का नाम और करियर दोनों खराब कर सकती है.
Trending Photos
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने रविवार को लोगों से यौन शोषण के खिलाफ 'MeToo' अभियान को जिम्मेदारी के साथ संभालने और अपनी गुमनामी के कारण अभियान को कमजोर नहीं करने का आग्रह किया. कृति का मानना है कि किसी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने से पहले पुरुष और महिला को अपनी पहचान उजागर करनी चाहिए.
'बरेली की बर्फी' की एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, "क्या होगा जब किसी के खिलाफ एक 'गुमनाम लड़की' की 'मी टू' कहानी सामने आएगी? क्या हम उस पर आसानी से विश्वास कर लेंगे और वह भी बिना जाने कि वह लड़की कौन है या वास्तव में है भी या नहीं? किसी निष्कर्ष पर कोई कैसे पहुंचेगा? क्या यह सही है कि पीड़िता के नाम के बिना ही आई मी टू कहानी के आरोपी को 'दोषी' मान लिया जाए? क्या मीडिया को ऐसी कहानियों को दिखाना चाहिए?"
कृति के मुताबिक, बिना पहचान की कहानी किसी का नाम और करियर दोनों खराब कर सकती है. इसलिए उन्होंने सभी से 'मी टू' अभियान को जिम्मेदारी के साथ संभालने और इसके लिए वैधानिक तरीका तलाशने को कहा है.
28 साल की एक्ट्रेस ने कहा, "वह लोग जो अपनी मी टू कहानियां साझा करना चाहते हैं, उन सभी महिलाओं और पुरुषों को अपने नामों व चेहरों के साथ खुले में आना चाहिए. या फिर मुकदमा और कानूनी मामला दाखिल करना चाहिए ताकि मामले की जांच हो सके और मी टू अभियान न कमजोर हो सके और न इसका दुरुपयोग हो सके."
कृति ने उन लड़कियों की सराहना की, जिन्होंने लोगों के सामने अपनी उत्पीड़न की कहानियों के बारे में बोला. उन्होंने कहा कि मी टू अभियान लोगों में कुछ भी गलत करने से पहले डर लाएगा. गौरतलब है कि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने वाली कृति ने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपनी बॉलीवुड पारी का आगाज किया था और उसके बाद वह ‘दिलवाले’, ‘राबता’ और ‘बरेली की बर्फी’ में भी नजर आ चुकी हैं.
कृति सेनन फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में की गई थी. हाल ही में कृति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. जिससे पता लगता है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उनकी टीम राजस्थान से विदा ले रही है. इन तस्वीरों में डायरेक्टर साजिद खान, एक्टर चंकी पांडे और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कृति के साथ नजर आ रहे हैं.
फिल्म से दूर हुए नाना और साजिद
'हाउसफुल 4' पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. यौन शोषण के आरोपों के चलते जहां एक दिन पहले ही फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने इस फिल्म से दूरी बनाई है. अब एक्टर नाना पाटेकर ने भी इन्हीं आरोपों के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया है. फिल्म की टीम की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 'नानासाहेब नहीं चाहते कि उनपर लगे झूठे आरोपों के चलते किसी को भी कोई परेशानी हो. इसी के चलते वह अपनी फिल्म 'हाउसफुल' से दूरी बना रहे हैं.'
(इनपुट- आईएएनएस)