दूसरी शादी को लेकर बेचैन और घबराई हुई हूं: डिंपी गांगुली
Advertisement
trendingNow1276617

दूसरी शादी को लेकर बेचैन और घबराई हुई हूं: डिंपी गांगुली

दुबई में रहने वाले व्यवसायी रोहित रॉय से दूसरी शादी रचाने जा रही मॉडल-अभिनेत्री डिम्पी गांगुली का कहना है कि वह अपनी शादी को लेकर बेचैन और घबराई हुई हैं।

दूसरी शादी को लेकर बेचैन और घबराई हुई हूं: डिंपी गांगुली

कोलकाता : दुबई में रहने वाले व्यवसायी रोहित रॉय से दूसरी शादी रचाने जा रही मॉडल-अभिनेत्री डिम्पी गांगुली का कहना है कि वह अपनी शादी को लेकर बेचैन और घबराई हुई हैं।

राहुल महाजन की पूर्व पत्नी डिम्पी जल्द ही यहां शादी करेंगी और अपने भविष्य को लेकर आशान्वित हैं। 30 साल की पूर्व ‘बिग बॉस’ प्रतिभागी ने कहा, 'मैं बहुत ही खुश हूं लेकिन बेचैन और घबराई हुई भी हूं। इन क्षणिक भावनाओं को परिभाषित नहीं किया जा सकता, हां मैं अपने प्रेम संबंधों की वर्तमान स्थिति का आनंद उठा रही हूं और भविष्य को लेकर आशान्वित हूं।'

Trending news