फिल्म की एडिटिंग के दौरान चित्रांगदा का रोल सबसे ज्यादा काटा गया. चित्रांगदा को आखिरी समय तक फिल्म की फाइनल एडिटिंग नहीं दिखाई गई थी. वह विश्वास ही नहीं कर पाई थी कि उनके रोल के साथ ये क्या किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: संजय दत्त, माही गिल, जिमी शेरगिल और चित्रांगदा सिंह स्टारर फिल्म 'साहेब बीवी और गेंस्टर 3' यूं तो इस सीरीज में की तीसरी फिल्म थी, लेकिन इस तीसरी फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर काफी खस्ता रही. फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया और इसकी रिलीज के एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म की खराब एडिटिंग के बारे में बात की जाने लगीं. अब ऐसे में रिपोर्ट आ रही हैं कि दरअसल फिल्म की ऐसी एडिटिंग की गई कि पूरी फिल्म में सिर्फ माही गिल का ही किरदार सबसे ज्यादा नजर आ रहा था, जबकि इसके चलते बाकी किरदार पूरी तरह छिप गए.
तिग्मांशू धूलिया का था माही गिल पर फोकस
यहां तक की इस फिल्म के सेट के सूत्रों की मानें तो 'साहब बीवी गेंस्टर 3' की दूसरी हीरोइन चिंत्रांगदा सिंह का आधे से ज्यादा रोल सिर्फ माही गिल के चक्कर में काट दिया गया. दरअसल एंटरटेनमेंट साइट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट ने फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर दी है, 'हम नहीं जानते कि असल में चक्कर क्या था, लेकिन निर्देशक (तिग्मांशू धूलिया) पूरी तरह माही गिल के किरदार के प्रभाव में था और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके ही किरदार पर पूरा फोकस होने के चक्कर में बाकियों के किरदार कम हो गए. इसमें सबसे ज्यादा किरदार चित्रांगदा का काटा गया जो संजय दत्त के अपोजिट इस फिल्म में थीं.'
चित्रांगदा का मौत का सीन भी काटा
इस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की एडिटिंग के दौरान चित्रांगदा का रोल सबसे ज्यादा काटा गया. संभवत: चित्रांगदा को आखिरी समय तक फिल्म की फाइनल एडिटिंग नहीं दिखाई गई थी. सूत्र ने बताया, 'जब चित्रांगदा ने पूरी टीम के साथ आखिर में यह फिल्म देखी तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. वह विश्वास ही नहीं कर पाई थी कि उनके रोल के साथ ये क्या किया गया है. यहां तक कि फिल्म में उनके किरदार का परिचय कराने वाला सीक्वेंस भी काट दिया गया था. क्लाइमैक्स में चित्रांगदा की मौत का सीन भी काट दिया गया. चित्रांगदा ने इस फिल्म के लिए 30 दिन की शूटिंग की थी लेकिन जब उन्होंने इस फिल्म में अपना बचा हुआ रोल देखा तो वह रो पड़ी.'
दरअसल चित्रांगदा इस फिल्म में अपना किरदार कटने से काफी आहत हुईं क्योंकि वह तीन साल बाद इंडस्ट्री में दमदार कमबैक चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' को भी छोड़ दिया था. अब चित्रांगदा सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बाजार' में नजर आने वाली हैं.