ईशा अंबानी की शादी की रस्‍में हुईं शुरू, सामने आया 'प्री-वेडिंग' LOOK
Advertisement
trendingNow1472674

ईशा अंबानी की शादी की रस्‍में हुईं शुरू, सामने आया 'प्री-वेडिंग' LOOK

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी. 

(फोटो साभार : @sabyasachiofficial)

नई दिल्‍ली : मुंबई के सबसे खूबसूरत और महंगे घर एंटालिया में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली ईशा अंबानी की शादी की रस्‍में शुरू हो गई हैं. 12 दिसंबर को आनंद पीरामल से ईशा अंबानी सात फेरे लेने जा रही हैं. ईशी की शादी की प्री-वेडिंग रस्‍में स्‍टार्ट हो गई हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बेटी की शादी से पहले घर में गृह शांति पूजा रखी गई है. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बता दें कि ईशा ने इस पूजा में सब्‍यसाची मुखर्जी का डिजाइनर लुक कैरी किया. 

सब्‍यसाची मुखर्जी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर ईशा की पहली रस्‍म का लुक शेयर किया है. सब्‍यसाची के लुक में ईशा एकदम रॉयल प्रिंसेस लग रही हैं. ईशा का लहंगा जितना सुंदर लग रहा था उससे कहीं ज्‍यादा खूबसूरत उनकी ज्‍वैलरी लग रही है. सब्‍यसाची के बंधेज गोटा-पट्टी लहंगे में हैंड एंब्रोयडरी तिल्‍ला वर्क का काम किया गया है. 

आपने देखा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी का कार्ड!

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Isha Ambani @_iiishmagish for her Graha Shanti Pooja in a custom hand-painted, hand-embroidered tilla-work lehenga and antique bandhej dupatta. The outfit is a part of the India Revival Project by Sabyasachi. Her look is accessorised with a necklace and earring set featuring uncut Syndicate diamonds and Zambian emeralds. Jewellery Courtesy: Sabyasachi Heritage Jewelry @sabyasachijewelry Photo Courtesy: Tarun Vishwa #TarunVishwa Styled by: @stylebyami Makeup by: @subbu28 Hair by: @sangeetahairartist . #Sabyasachi #IshaAmbani #SabyasachiJewelry #TheWorldOfSabyasachi

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on

बता दें कि सोमवार को मुकेश अंबानी और बेटे अनंत अंबानी आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने शादी का कार्ड भगवान वेंकटेश के सामने चढ़ाया. इससे पहले अंबानी परिवार ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहला कार्ड चढ़ाया था. बता दें कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए दोनों फैमिलीज 8 और 9 दिसंबर को उदयपुर में रहेंगी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news