जी हां हम बात कर रहे हैं 'झिंगाट' गाने की जो रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच सूपर हिट हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर में भी इस गाने की झलक देखने को मिली थी. 'धड़क' मराठी की चर्चित फिल्म 'सैराट' की रीमेक है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर सभी रिलीज किए जा चुके है.जिसे दर्शकों खूब पसंद किया. फिल्म 'धड़क' का टाईटल ट्रैक ने भी फैंस की खूब वाहवाही लूटी. लेकिन आज 'धड़क' का वो गाना रिलीज होगा जिसका इंतजार फैंस को भी है. जी हां हम बात कर रहे हैं 'झिंगाट' गाने की जो रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच सूपर हिट हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर में भी इस गाने की झलक देखने को मिली थी. 'धड़क' मराठी की चर्चित फिल्म 'सैराट' की रीमेक है.
बतां दे कि मराठी भाषा में होने के बावजूद 'सैराट' फिल्म का गाना 'झिंगाट' को सभी ने खूब पसंद किया था. इस गाने को लेकर दर्शकों की दीवानगी को देखकर ये कहना गलत नही होगा कि अब ये सॉन्ग खुशी का नेशनल एंथम बन गया है. अब 'झिंगाट' के हिन्दी वर्जन ने फैंस की धड़कने और तेज कर दी हैं. 'झिंगाट' के मराठी वर्जन में हीरो-हीरोइन एक ही गाने में होकर भी अलग-अलग डांस करते हुए नजर आते हैं. जहां तक 'धड़क' की बात है तो गाने में जाह्नवी और ईशान की एनर्जी फैंस को खूब भा रही है. झिंगाट' गाने के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर जाह्नवी और ईशान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो धर्मा प्रोडक्शन ने जारी किया है. जिसमें गाने को लेकर दोनों की बेताबी साफ दिखाई दे रही है.
फिल्म 'धड़क' में ईशान, जाह्नवी के प्रोटेक्टिव बॉयफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की सारी कहानी कास्ट सिस्टम के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के निर्देशक शशांक खैतान 'धड़क' को सैराट से कितना अलग बनाया है. बता दें कि 'सैराट' को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा था. इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर और हीरू जौहर ने किया है. लेकिन फिलहाल तो फैंस को 'झिंगाट' के हिंदी वर्जन का बेसब्री से इंतजार है.