Bigg Boss के दो स्‍टार होस्‍ट, सलमान खान और कमल हासन नजर आएंगे साथ-साथ
Advertisement
trendingNow1417689

Bigg Boss के दो स्‍टार होस्‍ट, सलमान खान और कमल हासन नजर आएंगे साथ-साथ

कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म 'विश्वरूपम 2' के प्रचार के लिए सलमान खान के शो पर शिरकत करने जा रहे हैं. सलमान ने वर्ष 2013 में 'विश्वरूपम' की रिलीज के दौरान फिल्म का समर्थन किया था.

फोटो साभार : DNA

नई दिल्‍ली: सलमान खान का शो 'दस का दम' इन दिनों खासी सुर्खियां बटौर रहा है. शो में सलमान हमेशा की तरह अपने मजेदार अंदाज में नजर आते रहे हैं. अब इस शो में एक नहीं बल्कि दो सुपरस्‍टार्स का तड़का लगने जा रहा है. खबर है कि एक्टिंग से पॉलीटिक्‍स की तरफ बढ़े सुपरस्टार कमल हासन और बॉलीवुड के 'दंबग' सलमान खान पहली बार पर्दे पर साथ दिखने जा रहे हैं. दोनों कलाकार रियलिटी टेलीविजन शो 'दस का दम' में साथ दिखाई देंगे. मजेदार है कि कमल हासन और सलमान खान दोनों ही 'बिग बॉस' के होस्‍ट हैं. जहां सलमान इसके हिंदी संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं, वहीं कमल इसके तमिल संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं.

कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म 'विश्वरूपम 2' के प्रचार के लिए सलमान खान के शो पर शिरकत करने जा रहे हैं. सलमान ने वर्ष 2013 में 'विश्वरूपम' की रिलीज के दौरान फिल्म का समर्थन किया था, जब पूरे भारत में फिल्म को लेकर विवाद था, तब उन्होंने और प्रशंसकों से यह फिल्म देखने की अपील की थी. वह फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग पर भी पहुंचे थे. अब एक बार फिर 'दबंग' अभिनेता सलमान के समर्थन में हैं.

'विश्वरूपम 2' का ट्रेलर जून में रिलीज हुआ था. यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग तमिल और हिंदी में की गई और तेलुगू में इसे डब किया गया.

(इनपुट आईएएनस से)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news