PICS: कुछ इस अंदाज में बॉलीवुड की 'क्वीन' ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1381927

PICS: कुछ इस अंदाज में बॉलीवुड की 'क्वीन' ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

कंगना कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम का हिस्सा बनीं थी. इस कार्यक्रम में बात करते हुए कंगना ने कहा था कि, मैं पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हूं. 

कंगना ने पीएम मोदी को एक कार्यक्रम के दौरान अपना रोल मॉडल बताया था. (फोटो- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने के बाद कंगना की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. कंगना इन तस्वीरों में फ्लोरल प्रिंट की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही वह पीएम से मुलाकात के वक्त काफी खुश भी नजर आ रही हैं. कंगना के साथ सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी भी पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए नजर आए. बात दें, कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को अपना रोल मॉडल बताया था. 

  1. कंगना रनौत ने पीएम मोदी से की मुलाकात
  2. सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी भी आए नजर
  3. कंगना जल्द फिल्म 'मेंटल है क्या' में दिखेंगी.

गौरतलब है कि कंगना कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम का हिस्सा बनीं थी. इस कार्यक्रम में बात करते हुए कंगना ने कहा था कि, मैं पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हूं. एक महिला होने के नाते मुझे लगता है कि हमें एक सही मॉडल की जरूरत है और मुझे लगता है कि वह एक अच्छे रोल मॉडल हैं. इसके अलावा कंगना ने यहां बात करते हुए यह भी कहा था कि, मैं राष्ट्रवादी हूं और एक प्रतिनिधी के तौर पर मेरी खुद की प्रगति देश के विकास से जुड़ी हुई है. मैं धर्म में विश्वास नहीं रखती और खुद को सिर्फ भारतीय मानती हूं. मैं भारतीय हूं और भारत में पैदा हुई हूं. मेरी इसके अलावा कोई पहचान नहीं है'.

fallback
(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

बता दें, कंगना ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने अफेयर्स पर भी खुल कर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनके 16 साल से लेकर 31 साल तक कई अफेयर रहे लेकिन उन्हें हर बार धोखा मिला. उन्होंने कहा कि इतने रिलेशन होने के बाद भी उन्हें कभी किसी को भी छोड़ने का मौका नहीं मिला. कंगना ने इस दौरान यह भी बताया था कि उन्हें हर ब्रेक अप के बाद ऐसा लगता है कि जैसे मेरी दुनिया खत्म हो गई है. वहीं कंगना के काम की बात करें तो उन्होंने कुछ वक्त पहले ही अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग खत्म की है और अब वह राजकुमार राव के साथ अपनी नई फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news