कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म डायरेक्टर विकास बहल के साथ जो हो रहा है वह सही हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने विकास बहल के बाद अब एक बार फिर ऋतिक रोशन पर बड़ा हमला बोला है. #MeToo कैंपेन को लेकर एक बयान में कंगना ने कहा कि बीवियों को 'ट्रॉफी' कर तरह रखने वाले ऋतिक को सजा मिलनी चाहिए. उनके साथ किसी को काम नहीं करना चाहिए.
Zee News से एक्सक्लूसिव बातचीत ने कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म डायरेक्टर विकास बहल के साथ जो हो रहा है वह सही हो रहा है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो महिलाओं के साथ सही व्यवहार नहीं करते, उनका शोषण करते हैं, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए.
कंगना ने ऋतिक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए जो कि बीवियों को एक ट्रॉफी की तरह रखते हैं, वही उन्हें अपनी जिंदगी में खूबसूरत जवान लड़की चाहिए, जिसे वो 'मिस्ट्रेस रखैल' बनाकर रखते हैं.
'मणिकर्णिका' फिल्म की एक्ट्रेस ने खुद ही नाम लेते हुए कहा, ''मैं ऋतिक रोशन की बात कर रही हूं उनके साथ भी किसी को काम नहीं करना चाहिए.'' कंगना का यह मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री को यौन शोषण के मामले में आरोपियों को के खिलाफ और भी काम करने की जरूरत है.
बता दें कि कंगना जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 'मणीकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में मुख्य किरदार रानी लक्ष्मीबाई के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है.
ऋतिक-कंगना की लड़ाई का कारण
एक टीवी शो पर कंगना ने ऋतिक के साथ अपने संबंधों को लेकर बताया था कि उन दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. वह ऋतिक से शादी करना चाहती थीं और यहां तक की दोनों के बीच शादी की बात हुई भी थी. इस पर ऋतिक ने कंगना से कहा था कि वह उनसे शादी नहीं कर सकते और न ही सार्वजनिक रूप से उनसे प्यार का इजहार कर सकते हैं, क्योंकि वह शादीशुदा हैं और उनके परिवार में ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है.
ऋतिक ने किया था शादी का वादा
इसके बाद कंगना ने उनसे दूरियां बनाने की कोशिश भी की. कंगना के दावे के मुताबिक 'कृष-3' के लिए जब उनके पास ऑफर आया तो कगंना ने इस फिल्म को करने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन 6 महीने तक उनको इस फिल्म में काम करने के लिए मनाया गया, फिर अंत में जाकर कंगना ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी. इसके बाद ऋतिक ने पत्नी से तलाक के बाद कंगना से शादी का वादा भी किया था, लेकिन बाद में वह कंगना को पहचानने से भी इनकार कर दिया.
क्वीन' के पहले ही ब्रेक अप कर लिया था
टीवी शो के दौरान कंगना ने कहा, "'क्वीन' रिलीज होने से ठीक पहले मेरे से ब्रेक अप कर लिया था. जब क्वीन हिट हो गई तो मेरी तारीफ करने लगा. कहने लगा मुझे तुम पर गर्व है. मुझे बड़ा अच्छा लगता है जब लोग तुम्हारी तारीफ करते हैं. मैंने साफ-साफ पूछा कि मुझसे शादी करनी है कि नहीं करनी है. 15 दिन पहले तुम मेरे से बदतमीजी कर रहे थे. अब तुम्हें क्या हो गया. इस बात पर नाराज हो गया कहने लगा कि सफलता मेरे सिर चढ़ गई है.”
कानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं
हालांकि ऋतिक और कंगना के बीच विवाद कोई नया नहीं है. 'काइट्स' और 'कृष-3' में काम कर चुके कंगना और ऋतिक एक-दूसरे को कानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं. ऋतिक, कंगना से प्रेम संबंध को नकारते रहे हैं. इस पूरे विवाद में कगंना का कहना है, 'वे लोग कहते हैं कि मुझे एक्सपोज करेंगे, लेकिन एक साल हो गए हैं, और मैं अभी तक इसका इंतजार कर रही हूं'.
कंगना रनौत के साथ भी बद्तमीजी कर चुके हैं विकास बहल, बताया उस समय का किस्सा
विकास बहल का मामला
कंगना रनौत ने आरोप लगाया कि ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक विकास बहल ने उन्हें कई मौकों पर असहज महसूस कराया था. अभिनेत्री का यह बयान प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम फिल्म्स’ की एक महिला कर्मचारी द्वारा फिल्म निर्देशक पर छेड़छाड़ का आरोप फिर से लगाये जाने के बाद आया है. 'फैंटम फिल्म्स' की एक महिला कर्मचारी ने पिछले साल आरोप लगाया था कि निर्देशक विकास बहल ने उसके साथ गोवा की यात्रा के दौरान अनुचित तरीके से व्यवहार किया. बहल पहले फैंटम फिल्म्स में अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंतेना के साथ साझेदार थे.