सैफ अली खान पूरे परिवार, करीना कूपर खान और तैमूर के साथ के साथ एक महीने के बाद छुट्टियां मना कर लंदन से लौटे हैं. उन्होंने एक बातचीत में बड़े ही मजाकिया अंदाज में बताया कि आजकल करीना और तैमूर दोनों ही उनको किस नहीं करते.
Trending Photos
नई दिल्ली : सैफ अली खान पूरे परिवार, करीना कूपर खान और तैमूर के साथ के साथ एक महीने के बाद छुट्टियां मना कर लंदन से लौटे हैं. उन्होंने एक बातचीत में बड़े ही मजाकिया अंदाज में बताया कि आजकल करीना और तैमूर दोनों ही उनको किस नहीं करते.
सैफ ने बढ़ाई है दाढ़ी
सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'हंटर' में एक नागा साधू की भूमिका में हैं. इस फिल्म का निदेशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवदीप सिंह कर रहे हैं. साधू की भूमिका के चलते सैफ ने अपनी दाढ़ी और मूछें आजकल बढ़ा रखी है. सैफ ने हंसते हुए बताया कि बेटे तैमूर को जब को जब वो गालों को किस करने को बोलते हैं तो वो उनके माथे पर किस करता है. ऐसे वो उसे अपने हाथों पर किस करने के लिए कहते हैं.
ये भी पढ़ें : पापा सैफ अली खान बेटी सारा अली खान के लिए ला रहे हैं 'फिल्मिस्तान'
फिल्म में भूमिका के लिए सीखी तलवारबाजी
सैफ ने बताया कि 'हंटर' फिल्म में वो एक नागा साधू के तौर पर दिखाई देंगे. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी दो भाईयों की लड़ाई और मेरे चरित्र के बीच है जो अपने अधिकारों के लिए जानवरों की तरह लड़ता है. कहानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विभिन्न तरीके के ऐक्शन और तलवारबाजी भी सीखी है. इस फिल्म में कई लड़ाईयों के सीक्वेंस हैं. वहीं फिल्म में कई पोस्ट प्रोडक्टशन काम भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 'गो गोआ गॉन 2' में फिर बोरिस बने नजर आएंगे सैफ अली खान
अंतिम समय में बदल गई कास्टिंग
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में पहले आर माधवन को लिया जाना था. उनके साथ काम करने को ले कर मैं बहुत उत्साहित भी था. लेकिन अंतिम समय में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. शूटिंग के दो दिन पहले ही कहीं उन्हें चोट लग गई. ऐस में फिल्म निर्माताओं को उनकी जगह पर मानव विज को लेना पड़ा. उन्होंने भी फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है.