VIDEO: इधर रणबीर कपूर ने कहा 'आई लव यू...', उधर कैटरीना कैफ ने जड़ दिया एक 'थप्पड़'
Advertisement
trendingNow1329744

VIDEO: इधर रणबीर कपूर ने कहा 'आई लव यू...', उधर कैटरीना कैफ ने जड़ दिया एक 'थप्पड़'

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. अनुराग बासु के निर्देशन वाली यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

रणबीर और कैटरीना इन दिनों 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन करने में लगे हुए हैं (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. अनुराग बासु के निर्देशन वाली यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

कैटरीना ने शेयर किया वीडियो

कैटरीना ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कैटरीना रणबीर के गाल पर एक थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही हैं. बता दें, इस वीडियो में रणबीर और कैटरीना एक गाड़ी में बैठे हैं और रणबीर बाहर की ओर देखते हुए अपने किसी फैन को 'आई लव यू' बोलते है, जिसपर कैटरीना उनके गाल पर किसी चीज से मारती हैं.

 

#JaggaAndJughead

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

अनुराग के साथ 'बर्फी' में किया था काम

बता दें, इस फिल्म का लेखन और निर्देशन अनुराग बसु ने किया है. रणबीर फिल्‍म में एक जासूस के किरदार में नजर आएंगे जो अपने पिता की तलाश में निकलता है. गौरतलब है कि वर्ष 2012 में रणबीर ने अनुराग के साथ मिलकर फिल्‍म 'बर्फी' में काम किया था. अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत उन्‍होंने कई अवॉर्ड जीते थे. 

गौरतलब है कि, रणबीर और कैटरीना की जोड़ी पहली बार 2009 में आई फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में जमी थी. 2010 में आई प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' में इन्होंने बेहतरीन काम किया है. ऑन-स्क्रीन के साथ रणबीर-कैटरीना की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी सुर्खियों में बनी रही. 

इससे पहले सोमवार को कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के साथ एक अन्य वीडियो साझा किया था. इसमें दोनों थिरकते नजर आए थे. बताते चले कि पिछले दिनों कैटरीना ने फिल्म के गाने 'उल्लू का पट्ठा' के बिहाइंड द सीन्स फेसबुक पर जारी किए थे, जिसमें वे रणबीर को मुक्के-घूसे मारती और गला दबाती दिखी थीं.

Trending news